Best Photographs of 2018: ये हैं साल 2018 की सबसे बेहतरीन तस्वीरें, आप भी देखें
उत्तरी अमेरिका के अलास्का प्रांत में भूकंप के झटके आते रहते हैं. ऐसे ही एक झटके से तबाह हुए रोड को एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया. यह दृश्य बेहद ही खतरनाक लग रहा है, लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि इस दौरान किसी व्यक्ति की जान नहीं गई और सभी सुरक्षित बच गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह फोटो गाजा सीटी में इजराइल और फलस्तीन आर्मी के बीच जारी संघर्ष की है. जब ये तस्वीर ली गई थी उस वक्त इजराइल की आर्मी उग्र भीड़ पर गोलियां चला रही थी, लेकिन ठीक उसी वक्त एक युवक फलस्तीन का झंडा लिए विरोध की कार्रवाई कर रहा था. इस तस्वीर को कैद करना फोटोग्राफर के लिए बड़ी चुनौती थी.
ये तस्वीर तब ली गई थी जब तुर्की के जांचकर्ताओं ने जमाल खाशोगी की हत्या के बाद इस्तांबुल के दूतावास की छापेमारी की थी. खाशोगी एक पत्रकार थे और उनकी मौत को प्रेस की फ्रीडम का दबाने वाला माना जा रहा है.
स्पेन के सैन फर्मिन में बैलों का दौड़ एक प्रमुख खेल है. यह 9 दिनों तक चलता है और जो लोग बैल को पसंद नहीं भी करते हैं वह भी इस दौरान म्यूजिक, डांस, फूड और ड्रिंक के लिए इस खेल में शामिल होते हैं. इस दौरान वहां एक अलग नजारा होता है.
अमेरिका के हवाई प्रांत में किलाएवा ज्वालामुखी के पास गोल्फ कोर्ट है. फोटोग्राफर ज्वालामुखी की तस्वीर कैद करने गए हुए थे तभी उन्होंने खेल के इस दृश्य को देखकर फोटो शूट किया. वहां के लोगों के लिए प्रकृति के ऐसे दृश्य बड़े सामान्य हैं लेकिन बाकी लोगों के लिए यहा किसी आश्चर्य से कम नहीं है.
इस फोटो को पार्कलैंड गोलीबारी जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी के सिर्फ एक सप्ताह बाद कैप्चर किया गया था. लड़कियों के हाथ में इस तरह बंदूक देखकर आप कुछ सोचें इससे पहले आपको बता दें कि पैनसिलवेनिया जहां ये तस्वीर ली गई थी वहां के एक एक चर्च में लोग इस तरह बंदूक लेकर खड़े होते हैं और यह बिल्कुल धार्मिक मामला है.
ये तस्वीर साउथ सुडान के सूखा प्रभावित इलाके के एक मवेशी कैंप की है. यहां मवेशी के साथ ही इसे चराने वाले लोग भी रहते और सोते हैं. पानी की कमी यहां इतनी है कि लोग गाय के पेशाब से अपना पैर और हाथ धोते हैं. मच्छरों से बचने के लिए लोग गाय के गोबर का इस्तेमाल करते हैं. इस जगह पहंचने के लिए हेलीकॉप्टर एक मात्र उपाए है.
ये तस्वीर उस समय की है जब ट्रंप प्रशासन ने प्रवासियों पर लगाम लगाने के लिए बच्चों को उसके मां-बाप से अलग कर दिया था. इसी दौरान एक महिला की तलाशी लेते पुलिस के जवान इस दौरान महिला से उसके बच्चे को अलग कर दिया गया. हालांकि, बाद में अमेरिका ने इस अमानवीय कानून को अनिश्चित काल के लिए होल्ड पर रख दिया है.
हर साल कुछ ऐसी तस्वीरें कैप्चर की जाती हैं जिसमें छुपे संदेश को हजारों शब्द लिखकर भी बताया नहीं जा सकता है. यहां हम कुछ ऐसी ही ग्लोबल तस्वीरें आपके लिए लेकर आए हैं जिसे दुनियाभर में खूब सराहा गया. इन तस्वीरों में ज्वालामुखी के सामने गोल्फ खेलते खिलाड़ी हैं तो अमेरिका में मां से बिछड़े बच्चे की बिलख है.
6 सितंबर को इस साल सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान देश में होमोसेक्शुएलिटी को अवैध करार दे दिया था. इस फैसले को समलैंगिकों की बड़ी जीत के रूप में देखा गया. यह कानून 158 साल पुराना था जिसे खत्म करने के लिए समलैंगिक लोग लड़ाई लड़ रहे थे. अब सहमति से दो समलैंगिक आपस में संबंध स्थापित कर सकते हैं.
यह तस्वीर दक्षिण अमेरिका के बोलीविया पठार के पास के एक दलदल की है. इस दलदल के दोनों तरफ पानी जमा हुआ था और कार और बाइक को यहां से पास करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. तस्वीर में दिख रहे बाइकर लगभग दलदल से बाहर निकल चुके थे, लेकिन अंत में वह भी फंस गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -