ब्राजील: बांध ढहने से 800 मिलियन गैलन पानी भरा, 58 की मौत और 300 से अधिक लापता
इसके लिये जमीनी और हवाई सेवाएं ली जा रही हैं. जमीन पर काम कर रहे बचावकर्मियों को कीचड़ जमा होने से परेशानी हो रही है जिसके लिये दर्जनों हेलीकॉप्टर तैनात किये गये हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफायर ब्रिगेड ने पीड़ितों का खोज अभियान रोककर बांध के नजदीक रह रहे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया था. बांध के आसपास 800 मिलियन गैलन पानी भर गया था. हालांकि कुछ ही घंटों के बाद नागरिक रक्षा से जुड़े अधिकारियों ने उसे नियंत्रित कर लिया.
राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के एक प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल फ्लैवियो गोडिन्हो ने कहा, अब कोई और बांध टूटने का खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि काफी ऊपर तक पहुंचे पानी को बहा दिया गया है. खोज अभियान दोबारा शुरू कर दिया गया है.
ब्राजील के एक खान में शुक्रवार को बांध टूटने के बाद लापता हुए 300 लोगों की तलाश फिर से शुरू कर दी गई है. इस घटना में अभी तक कम से कम 58 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले एक अन्य बांध के टूटने की आशंका के मद्देनजर खोज अभियान रोक दिया गया था.
खान के मालिक के मुताबिक दक्षिणपूर्वी ब्राजील में कोरेगो डो फेइजाओ खान के नजदीक रहने वाले लोगों को जलस्तर खतरनाक तरीके से बढ़ने को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -