अमेरिका के हवाई में ज्वालामुखी फटने से बेघर हुए 1700 लोग
आस-पास के सामुदायिक केंद्रों को लोगों के आश्रय के लिये खोल दिया गया है. पाहोआ सामुदायिक केंद्र के पुनर्निर्माण निदेशक रांसोन योनेडा ने बताया कि अब तक 15 लोग केंद्र में पहुंचे. कुछ लोग अपने मवेशियों के साथ पहुंचे और मामले से जुड़ी जानकारी पाने के लिये आतुर थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका में हवाई द्वीप के किलाऊ ज्वालामुखी ने आज प्रचंड रूप में लावा उगले जो निकट के रिहायशी इलाके में घरों पर गिरने लगे. इसके चलते वहां रह रहे लोगों को सुरक्षित वहां से निकालने के आदेश दिये गये. आपको बता दें कि ज्वालामुखी के फटने की वजह से 1700 लोगों को फौरी तौर पर बेघर होना पड़ा है.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि गुरुवार दोपहर को जमीन में नयी दरारों का पता चला और इनसे गर्म भाप के साथ लावे निकल रहे थे. हवाई काउंटी सिविल डिफेंस एजेंसी ने सैलानियों के लिये मार्ग बंद कर दिया था. इसका वेग रिक्टर पैमाने पर अधिकतम पांच मापा गया है.
हवाई काउंटी ने बताया कि लावे लीलानी एस्टेट्स में एक दरार फूट रहे थे. लीलानी एस्टेट्स बिग आईलैंड पर पाहोआ शहर के पास स्थित है. लोकल टीवी पर टेलिकास्ट किए गए एक वीडियो फुटेज में ज्वालामुखी से निकलते लावे एक सड़क की दरार से निकलते नजर आ रहे हैं. हवाई ड्रोन फुटेज में जंगल से लावों की सर्पीली रेखा नजर आ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -