IN PICS: लंदन में आतंकी हमला, ब्रिज पर वैन ने लोगों को कुचला, बरो मार्केट-वॉक्सहॉल एरिया में चाकूबाजी
पुलिस ने लंदन ब्रिज और बरो मार्केट की घटना को आंतकी हमला करार दिया है.हालांकि वैक्सोल एरिया में हुई चाकूबाजी को लंदन पुलिस ने आतंकी हमला नहीं माना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबरो मार्किट दिन में एक सामान्य मार्किट की तरह रहती है लेकिन वीकेंड्स नाइट्स में पब्स रेस्टोरेंट्स की वजह से ख़ासी भीड़ रहती है. शनिवार होने की वजह से मार्केट में काफी भीड़ थी.
घटना के बाद लंदन में एक मील का इलाका खाली करा दिया है. भारतीय समय के मुताबिक रात करीब तीन बजे ये हमला हुआ है. लंदन ब्रिज को तुरंत बंद किया गया है.
पहली आतंकी घटना लंदन ब्रिज पर हुई, जहां एक सफेद रंग की वैन ने पैदल चलते लोगों को टक्कर मारी. वहीं बरो मार्केट और वॉक्सहॉल एरिया में चाकूबाजी की घटानाएं हुई हैं.
आसपास के मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.
70 दिनों के अंदर ब्रिटेन में ये तीसरा आतंकी हमला है.
22 मई को मैनचेस्टर इलाके में मैनचेस्टर एरिना में आत्मघाती हमला हुआ था. जिसमें 22 लोग मारे गए और 120 घायल हो गए थे.
आतंकी हमले से लंदन एक बार फिर दहल गया है. एक के बाद एक तीन घटनाओं ने ब्रिटेन को हिला कर रखा दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -