एक्सप्लोरर
IN PICS: बार्सिलोना आतंकी हमले में अबतक 13 लोगों की मौत, चश्मदीदों ने बयां किया दर्द

1/9

स्पेन के दूसरे सबसे बड़े शहर बार्सिलोना में पिछले 24 घंटों में दो आतंकी हमले हुए हैं. यहां एक वैन ने भीड़ भाड़ वाली जगह में लोगों को कुचल दिया. इस हमले में 13 लोगों की मौत हुई है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है.
2/9

हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि बार्सिलोना आतंकवादी हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. स्वराज ने कहा कि वह स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं.
3/9

इस हमले में पुलिस ने पांच संदिग्ध आतकियों में भी मार गिराया है. वहीं, दूसरा हमला बार्सिलोना ने 100 किमी दूर कैम्ब्रिल्स में हुआ. यहां भी एक वैन ने लोगों की टक्कर मार दी. कैम्ब्रिल्स में पुलिस ने पांच संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया है. जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
4/9

हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमले की निंदा करता है और हम हरसंभव सहायता करेंगे. ’’
5/9

चश्मदीद आमेर अनवर ने कहा, ‘‘यह सब अचानक हुआ. मैंने जोर से कुचलने की आवाज सुनी और सड़क से लोगों को इधर-उधर भागते हुए देखा. मैंने बगल में एक महिला को अपने बच्चों के साथ मदद के लिए पुकारते देखा.’’
6/9

लास रमब्लास बर्सिलोना की व्यस्त जगह है. यहां पर दुकानों और रेस्तरां की भरमार है, जहां पर्यटकों का जमघट लगा रहता है और देर रात तक विभिन्न कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं.
7/9

स्थानीय निवासी टॉम गुलेर ने कहा कि उन्होंने बौलेवर्ड से लगी सड़क पर तेज गति से एक वाहन को जाते हुए देखा. उन्होंने कहा, ‘‘यह बिल्कुल नहीं रूका. यह सीधे रमब्लास के मध्य में भीड़ की ओर जा रहा था. ’’
8/9

चैरिटी डायरेक्टर एथन स्पीबे ने कहा, ‘‘अचानक यह सब ऐसे हुआ कि अफरातफरी मच गयी. लोग दहशत में भागने लगे. एक तरह से भगदड़ सी मच गयी थी.’’
9/9

स्थानीय दुकान में काम करने वाले शावी परेज ने कहा, ‘‘जब यह हुआ मैं भागने लगा और वहां काफी नुकसान हुआ.’’ उन्होंने कहा, ‘‘फर्श पर लोगों के शव थे जिसके बगल में लोग शोर मचा रहे थे. लोग जोर-जोर से पुकार रहे थे. वहां काफी विदेशी थे. ’’
Published at : 18 Aug 2017 09:28 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion