तस्वीरों में: इमरान खान ने रचाई तीसरी शादी, जानें तीनों शादियों की बड़ी बातें
इमरान खान की पहली शादी जेमीमा खान से हुई थी, लेकिन साल 2004 में दोनों के रास्ते अलग हो गए. जेमीमा खान ब्रिटेन की एक बड़े अमीर और ताकतवर परिवार की सदस्य हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइमरान खान की बुशरा से मुलाकात करीब दो साल पहले हुई थी.
65 साल के इमरान खान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया हैं. पाकिस्तान के खैबर पखतूनख्वाह में तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार है. ये इमरान खान की तीसरी शादी है. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने वनडे का एकमात्र विश्व कप इमरान खान की कप्तानी में ही 1992 में जीता था.
आपको बता दें कि बुशरा मानिका से इमरान खान की शादी की खबरें इस साल जनवरी में भी आई थीं जिसे नकार दिया गया था. बाद में इमरान की तरफ से सफाई दी गई थी कि उन्होंने सिर्फ निकाह का प्रस्ताव भेजा था.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और देश की राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने तीसरी बार शादी रचा ली है. इमरान ने लाहौर में अपनी आध्यात्मिक गुरु बुशरा मानिक से शादी की जिसकी पुष्टि उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने भी कर दी. पार्टी ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर तस्वीरें शेयर की.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान की नई दुल्हन बुशरा मानिका आध्यात्म की तरफ झुकाव रखने वाली महिला हैं.
जेमीमा अब पत्रकार हो चली हैं. इस शादी से जेमीमा-इमरान के दो बच्चे सुलेमान और कासिम हैं. सुलेमान की उम्र 18 साल है जबकि कासिम की उम्र 15 साल है.
बता दें कि 63 साल के पाकिस्तानी राजनेता और पूर्व खिलाड़ी इमरान ने बीबीसी की न्यूज एंकर रेहम खान से जनवरी 2015 में शादी की थी.
इससे पहले इमरान खान ने अपनी दूसरी पत्नी रेहम खान से अक्टूबर, 2015 में तलाक ले लिया था.
आपको बता दें कि जब इमरान ने जेमीमा से शादी की थी तब इमरान की उम्र 42 साल थी और जेमीमा 21 साल की थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -