Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इंडोनेशिया: दो दिनों कई धमाके, पुलिस मुख्यालय पर ताज़ा धमाके में 1 की मौत
पुलिस ने कहा कि चर्च पर हमले के कुछ घंटे बाद ही उसी शहर में एक अपार्टमेंट के परिसर में हुए धमाके में तीन लोग मारे गए और दो घायल हो गए. मंगेरा ने कहा कि पूर्वी जावा पुलिस ने चर्च में हुए हमले में इस्तेमाल विस्फोटक और सिदोजरे में हुए हमले में इस्तेमाल विस्फोटक में समानता पाई है. उन्होंने कहा कि चर्च पर हुए हमले और सिदोजरे में हुए हमले दोनों में एक ही परिवार के सदस्य भी शामिल थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने कहा, दो लोग बाइक पर थे और महिला उनके पीछे बैठी थी. सुराबया में तीन चर्चों पर हमले को सीरिया से लौटे छह सदस्यीय परिवार ने अंजाम दिया था. इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है. राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख टिटो करनावियन ने कहा कि ये परिवार आईएस-प्रेरित एक नेटवर्क जेमाह अंशरुत दौला (जेएडी) से जुड़ा था.
जकार्ता पोस्ट के मुताबिक पूर्वी जावा के पुलिस प्रवक्ता फ्रांस बारुं ग मंगेरा ने पुलिस मुख्यालय पर हमला होने की पुष्टि की है. हालांकि, उन्होंने हमले में किसी के घायल होने या नुकसान पहुंचने की कोई जानकारी नहीं दी. वहीं, रविवार को तीन चर्चों पर हुए हमलों में 13 लोग मारे गए, जबकि 40 अन्य घायल हो गए. सीसीटीवी फुटेज के हवाले से मंगेरा ने बताया कि सुरक्षा जांच चौकी पर बाइक पर सवार एक पुरुष और महिला आकर रुके और फिर धमाका हो गया.
इंडोनेशिया के सुराबाया शहर के एक पुलिस मुख्यालय में सोमवार को दो बाइक सवार आतंकवादियों ने खुद को उड़ा लिया, जिसकी वजह से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. सुराबाया पुलिस हेड ऑफिस पर यह हमला रविवार देर शाम पूर्वी जावा के सिदोजरे में एक बम फटने और सुबह शहर (सुराबया) के तीन चर्चों में हुए आत्मघाती धमाकों के कुछ घंटों के भीतर ही हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -