एक्सप्लोरर
लंदन धमाका: तस्वीरों की जुबानी देखिए धमाके की त्रासदी, लोगों की तकलीफ
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/15085604/collage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![पुलिस ने अब तक कोई बड़ी जानकारी मीडिया से साझा नहीं की है, लेकिन वो हर एंगल से इस धमाके की जांच कर रही है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/15085604/london4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुलिस ने अब तक कोई बड़ी जानकारी मीडिया से साझा नहीं की है, लेकिन वो हर एंगल से इस धमाके की जांच कर रही है.
2/6
![जख्मियों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चश्मदीदों का कहना है कि उसने एक महिला को बुरी तरह जख्मी देखा. एक चश्मदीद का कहना है कि जैसे ही धमाका हुआ.. काफी तेज़ आवाज़ आई और अफरातफरी मच गई.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/15142549/london5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जख्मियों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चश्मदीदों का कहना है कि उसने एक महिला को बुरी तरह जख्मी देखा. एक चश्मदीद का कहना है कि जैसे ही धमाका हुआ.. काफी तेज़ आवाज़ आई और अफरातफरी मच गई.
3/6
![दमकल विभाग और पैरा मेडिकल की टीमें ही नहीं, पुलिस भी वहां पहुंची और जांच में जुट गई. मेट्रो ट्रेन की आवाजाही पर फौरी तौर पर रोक लगा दी और मुसाफिर से कहा गया कि वो इस स्टेशन से दूर रहे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/15142547/london3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दमकल विभाग और पैरा मेडिकल की टीमें ही नहीं, पुलिस भी वहां पहुंची और जांच में जुट गई. मेट्रो ट्रेन की आवाजाही पर फौरी तौर पर रोक लगा दी और मुसाफिर से कहा गया कि वो इस स्टेशन से दूर रहे.
4/6
![धमाका 8.15 मिनट पर हुआ. दमकल विभाग और पैरा मेडिकल टीमें को 8.20 मिनट में इसकी खबर मिल चुकी थी. तुरंत ही दमकल की टीमें और पैरा मेडिकल टीमें मौके वारदात पर थी. राहत और बचाव का काम शुरू दिया गया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/15142545/london2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धमाका 8.15 मिनट पर हुआ. दमकल विभाग और पैरा मेडिकल टीमें को 8.20 मिनट में इसकी खबर मिल चुकी थी. तुरंत ही दमकल की टीमें और पैरा मेडिकल टीमें मौके वारदात पर थी. राहत और बचाव का काम शुरू दिया गया.
5/6
![सुबह के करीब 8.15 बजे थे, बड़ी तादाद में लोग दफ्तर और अपने-अपने काम पर जाने के लिए रवां-दवां थे तभी साउट वेस्ट लंदन के पोश इलाके में स्थित पार्सेंस ग्रीन मेट्रो स्टेशन पर धमका हुआ. धमाका कोच के अंदर रखे सफेद कंटेर में हुआ.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/15142544/london11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुबह के करीब 8.15 बजे थे, बड़ी तादाद में लोग दफ्तर और अपने-अपने काम पर जाने के लिए रवां-दवां थे तभी साउट वेस्ट लंदन के पोश इलाके में स्थित पार्सेंस ग्रीन मेट्रो स्टेशन पर धमका हुआ. धमाका कोच के अंदर रखे सफेद कंटेर में हुआ.
6/6
![जैसे ही धमाका हुआ. लोगों में दहशत फैल गई.. अफरातफरी मच गई. परेशान लोग इधर उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. कुछ लोग झुलस भी गए. द सन अखबार के मुताबिक 22 लोग जख्मी हुए हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/15142542/london1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैसे ही धमाका हुआ. लोगों में दहशत फैल गई.. अफरातफरी मच गई. परेशान लोग इधर उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. कुछ लोग झुलस भी गए. द सन अखबार के मुताबिक 22 लोग जख्मी हुए हैं.
Published at : 15 Sep 2017 02:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)