मैनचेस्टर कॉन्सर्ट धमाका: तस्वीरों में जानें अभी तक का पूरा हाल
पुलिस अब इसे आतंकी हमला मान रही है. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है. धमाके के बाद जगह को खाली करा लिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक चश्मदीदों ने कहा, ‘‘एक धमाके की आवाज सुनाई दी और एरिना के दूसरी ओर से जहां से वह आवाज आई थी, वहां से लोग भागते हुए हमारी ओर आने लगे.’’
जो तस्वीरें सामने आई हैं उसके मुताबिक धमाके के बाद जबर्दस्त भगदड़ मची. पुलिस ने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि आखिरी गाना खत्म होने के बाद धमाका हुआ. इस धमाके में सैंकड़ो लोग घायल भी हुए हैं. यह आतंकी घटना है या नहीं इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.
ब्रिटेन के मैनचेस्टर इलाके में दो बम धमाके हुए हैं. इन बम धमाकों में 22 लोगों के मारे जाने की खबर है. धमाका मैनचेस्टर एरीना में हुआ है जहां पर गायिका अरियाना ग्रैंड का कॉन्सर्ट चल रहा था. गायिका अरियाना ग्रैंड सुरक्षित है. इस हमले में 59 लोगों के घायल होने की भी खबर है. यह हमला ऐसे वक्त में हुआ, जब तीन सप्ताह बाद ब्रिटेन में आम चुनाव होने हैं.
इस ऑडिटोरियम में कई म्यूजिक कॉन्सर्ट्स यहां होते रहते हैं. यह WWE के मुकाबलों के लिए भी मशहूर है.
एक चश्मदीद ने बताया “लोग रो रहे थे और उनकी आंखों में आंसू थे. हर जगह पुलिस की गाड़ियां दिखाई दे रहीं थीं. हम बस जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहते थे क्योंकि हमें पता ही नहीं था कि वहां हो क्या रहा है.”
चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने दो तेज़ धमाकों की आवाज़ सुनी.
लोगों का कहना है कि यह गुब्बारे या साउंड स्पीकर के फटने की आवाज जैसा था.
जोश एलियॉट नाम के शख्स ने बताया, “एक ज़ोरदार धमाका हुआ, सभी ठहर गए और चिल्लाने लगे… हम तो नीचे फ़र्श पर लेट गए.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -