Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब ताकतवर अपनी ताकत का इस्तेमाल कमज़ोर के खिलाफ करते हैं, हम हार जाते हैं: मेरिल स्ट्रीप
ट्रंप ने गैर अमेरिकियों के खिलाफ ज़हर उगलकर अपने राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन में काफी फायदा उठाया. इसी पर हमला करते हुए मेरिल ने कहा, हॉलीवुड बाहरी और विदेशी लोगों से भरा पड़ा है और अगर हम सबको बाहर निकाल दें तो हमारे पास फुटबॉल और मिक्स्ड मार्शल आर्ट के अलावा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा और इनमें से कुछ भी कला नहीं हैं.’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्रंप के चुनाव के बाद अमेरिका अनिश्चितताओं के दौर से गुज़र रहा है, ऐसे में मेरिल की इस स्पीच में प्रेस की स्वतंत्रता और उसे हॉलीवुड का समर्थन डेमोक्रेसी में भरोसा रखने वालों के लिए आस बंधाने का काम करेगी. उनकी स्पीच खत्म होने के बाद सबके चेहरों पर एक अलग किस्म की भावना दिख रही थी जिससे उम्मीद और ताज़गी की झलक दिखी.
अंत में उन्होंने अपने एक साथी की कही गई बात सबके सामने रखकर अपनी स्पीच खत्म की जिसमें उन्होंने कहा कि अगर आपका दिल टूट गया है तो आप अपने टूटे दिल को कला के निर्माण में लगाएं.
The Devil Wears Prada और The Iron Lady जैसी अपनी फिल्मों के लिए मशहूर दिग्गज हॉलीवुड अदाकारा मेरिल स्ट्रीप ने ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड शो में ऐतिहासिक बातें कहीं. हॉलीवुड में अपने टैलेंट से मकाम हासिल करने वाले प्रवासी अदाकारों से लेकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप तक पर उन्होंने खुलकर अपनी राय जाहिए की.
ट्रंप पर एक और निशान साधते हुए मेरिल ने कहा कि इस साल जो परफार्मेंस सबसे अलग रही, वह किसी अभिनेता की नहीं बल्कि राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए ट्रंप की थी. यह परफार्मेंस उन्होंने एक विकलांग पत्रकार का सार्वजनिक तौर पर मजाक उड़ाते हुए दी थी. वे आगे कहती हैं कि जब ताकतवर लोग अपनी ताकत का इस्तेमाल कमज़ोर लोगों का मज़ाक उड़ाने में करते हैं तब सब हार जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -