Viral Pics: फिर शर्मसार हुई इंसानियत, पिता-बच्ची की इन दिलदहला देने वाली तस्वीरों ने दिलाई एलन कुर्दी की याद
आह! एक शरणार्थी की परेशानी क्या होती है, उसकी तकलीफ कितनी भयानक होती है और उसका दर्द कितना गहरा होता है? अगर ये महसूस करना है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बाप-बेटी के शवों की दिलदहला देने वाली ये तस्वीरें काफी हैं. ये तस्वीर सीरियाई बच्चे एलन कुर्दी की याद दिलाती है, जिसकी तस्वीर ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिता ने पूरी तैयारी की, अपने नन्ही बेटी को टीशर्ट में बांधा और नदी में कूद गया. तैरना शुरू किया, आगे बढ़ने लगा, लेकिन नदी के जालिम तेज बहाव ने न सिर्फ उसकी तैराकी को रोक दिया, बल्कि उसकी और उसकी बेटी की ज़िंदगी की रफ्तार को भी रोक दिया.
अब ये तस्वीरें पूरी दुनिया को झकझोकर रही है जिसे सबसे पहले मैक्सिन अखबार ने फ्रंट पेज पर छापा. मैक्सिको अखबार के मुताबिक जिस नदी में मारटिनेज़ रैमिरेज़ की मौत हुई है वो अमेरिकी-मैक्सिकन बॉर्डर के पास है.
मारटिनेज़ रैमिरेज़ पानी के बहाव के साथ बह गए, साथ में बेटी भी बह गई. ये सब रैमिरेज़ की पत्नी और बेटी की मां के सामने हुआ. मारटिनेज़ रैमिरेज़ ऐसे बह गया कि उनकी और उनकी बेटी की लाश किनारे पहुंच गई.
दरअसल, शरणार्थी ऑस्कर एलबेर्तो मारटिनेज़ रैमिरेज़ साल्वाडोर से निकलकर अमेरिका जाना चाहता था, लेकिन नई वीजा पॉलिसी राह में रुकावट थी, लेकिन अच्छी और नई ज़िंदगी की चाह ने उसे गैर कानूनी तरीके से रास्ते चुनने के लिए मजबूर किया. और बदकिस्मती से उसका ये ख्वाब आखिरी सफर साबित हुआ.
2015 में सीरिया से यूरोप पलायन करते हुए एलन की समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी.
चार साल पहले साल 2015 में सीरियाई बच्चे एलन कुर्दी की लाश को देखकर पूरी दुनिया रोई थी, लेकिन ये ताजा तस्वीर एक बार फिर दुनिया को झकझोर रही है.
एलन, ऑस्कर एलबेर्तो और उसकी बच्ची की तस्वीरों से ये जाहिर होता है कि दुनिया के जिन हिस्सों को हिंसा ने अपनी चपेट में ले लिया है, वहां के बच्चों का बचपन किन हालातों से होकर गुज़र रहा है.
ताजा तस्वीर साल्वाडोर के एक शरणार्थी परिवार के दर्द की कहानी है. जहां पिता और उसकी टीशर्ट में लिपटी उसकी बच्ची की लाश इंसानियत का मातम पढ़ रही है. बताया जा रहा है कि इस मौत की वजह अमेरिका की नई वीजा पॉलिसी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -