तस्वीरें: पेरिस का ऐतिहासिक चर्च नोट्रे-डेम आग लगने से तबाह, दूर-दूर तक दिखा धुएं का गुबार
फ्रांस के अभियोजकों ने फिलहाल आग लगने के पीछे किसी भी तरह की साजिश की आशंकाओं को खारिज कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआग से चर्च का शिखर जल कर खाक हो गया, लेकिन राहत की बात ये रही कि नॉत्रे डेम का मुख्य स्ट्रक्चर सही सलामत है.
यहां पर रेनोवेशन का काम चल रहा था, आशंका है कि इसी वजह से आग लगी.
उप गृहमंत्री लॉरेंट नुनेज मौके पर पहुंचे और ‘‘बेहद सावधानी’’ बरतने का आग्रह करते हुए उन्होंने बताया कि इतनी देर में पहली बार आग की लपटे थोड़ी कम हुई हैं.
इसे देखने हर साल दुनिया भर से लाखों पर्यटक पहुंचते हैं.
दमकल विभाग के करीब 400 कर्मियों ने काफी मशक्कत की और वे काफी नुकसान के बावजूद आगे के टावर बचाने में कामयाब रहे.
आग में सबसे पहले यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित 850 साल पुरानी छत तबाह हुई, और शानदार गॉथिक मीनार वहां मौजूद लोगों के सामने ढह गई.
कल शाम लगी ये आग कई घंटे धधकती रही. रात भर इस आग को बुझाने की कोशिश चलती रही.
कैथेड्रल के प्रवक्ता ने बताया कि गिरिजाघर ईस्टर की तैयारियां कर रहा था. इसकी छत पर लगे लकड़ी के ढांचे में ये आग लगी.
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए नोट्रे-डेम का फिर निर्माण कराने का संकल्प लिया है.
आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटे आसमान तक उठ रही थी.
पेरिस में सीन नदी पर बने नॉत्रे डेम कैथेड्रल में आग में घिरे चर्च को देखने सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए.
फ्रांस में पेरिस के एतिहासिक नॉत्रे डेम कैथेड्रल में भीषण आग से काफी तबाही हुई है. 12वीं शताब्दी का ये चर्च पेरिस की एतिहासिक धरोहरों में से एक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -