IN PICS: मेक्सिको में भूकंप के बाद तबाही का मंजर, बेहाल हुए लोग
भूकंप के बाद डरे सहमे सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.1 थी, जबकि मेक्सिको के सीस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 थी.
Mexico earthquake: जबरदस्त भूकंप की वजह से अभी तक मेक्सिको सिटी में 248 लोग मारे गए हैं.
संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र पड़ोसी प्यूब्ला प्रांत में चियाउतला डि तापिया से सात किलोमीटर पश्चिम में था.
ये भूकंप 1985 के बाद का सबसे बड़ा भूकंप बताया जा रहा है. भूकंप 1985 के विनाशकारी भूकंप की 32 वीं बरसी पर आया है.
नुकसान वाले इलाकों में एजेंसियों ने राहत औऱ बचाव का कार्य शुरू कर दिया है.
लोगों को मलबों के अंदर से निकाला जा रहा है.
Mexico earthquake: मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में जबरदस्त भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 दर्ज की गई है. भूकंप भारतीय समय के मुताबिक रात 11 बजकर 45 मिनट पर आया.
वहीं, गवर्नर ने कहा है कि भूकंप से गिरे मकानों के मलबों में अभी और लोगों के फंसे होने की संभावना है.
फोटो- एपी
फोटो- एपी
Mexico earthquake: भूकंप ने यहां काफी तबाही मचाई है. इससे करीब 44 बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -