इंडोनेशिया: समंदर में क्रैश हुआ 188 यात्रियों वाला विमान, तस्वीरों में देखें अब तक के 10 सबसे बड़े प्लेन हादसे
इडोनेशिया का लॉयन एयर यात्री विमान सोमवार को जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ लतीफ ने मीडिया को बताया, इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. विमान जेटी-610 जकार्ता से पंगकल पिनांग जा रहा था. इससे जुड़ा तलाश और बचाव अभियान जारी है. आइए आपको बताते हैं प्लेन क्रैश की वो बड़ी घटनाएं जिससे दुनिया हिलकर रह गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविमान हादसों में सबसे रहस्यमई मामला मलेशियाई विमान एमएच 370 का था. मलेशियाई एयरलाइंस का विमान एमएच 370 कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा था. ये आठ मार्च 2014 को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. विमान में 239 यात्री सवार थे. इसमें करीब 150 लोग चीन के थे, जबकि 50 लोग मलेशिया के थे. इसमें और भी लोग सवार थे, जिनमें भारत, फ्रांस, कनाडा, यूएस, रूस और ताइवान के नागरिक शामिल थे. साल 2016 में मलेशिया के परिवहन मंत्री लियो तियोंग लाई ने कहा है कि थाईलैंड में मिला मलबा लापता मलेशिया एयरलाइंस एमएच-370 वाले विमान का नहीं है. ऐसे कई और मामले आए जब विमानों के मलबों को लापता विमान से जोड़कर देखा गया लेकिन इसमें कोई सफलता नहीं मिली. दुनियाभर के लिए इस विमान का लापता होने अभी भी एक रहस्य है क्योंकि ना तो इस विमान का पता चला और ना ही इसमें सवार एक भी व्यक्ति दुनिया के सामने आ सका है.
19 फरवरी 2003 को ईरानी विमान इल्युशिन II-76 में सवार 275 सैनिकों को अपनी जानें गंवानी पड़ी. जांच के बाद पता चला कि इसके पीछे की वजह ख़राब मौसम थी.
17 जुलाई 2014 को मलेशियाई एयरलाइन की फ्लाइट 17 आग का गोला बनकर आसमान से ज़मीन पर आ गई. इसमें 294 लोगों की जानें चली गईं. इस बोइंग विमान को रूस के करीब मार गिराया गया. इसे मार गिराने का आरोप यूक्रेन में मौजूद रूसी समर्थकों पर लगा. साल 2014 से युद्धग्रस्त इस इलाके से विमानों को रूट बदलने को कहा गया था लेकिन ऐसा नहीं करने वाला ये विमान इस हमले का शिकार बना.
19 अगस्त 1980 को साउदी अरब का विमान 163 दुर्घटना का शिकार हो गया. 301 लोग इस हादसे का शिकार हुए. उड़ान भरने के बाद इस जहाज में आग लग गई फिर इसे तुरंत वापस एयरपोर्ट पर उतार लिया गया लेकिन पायलट और एयरपोर्ट प्रशासन की लापरवाही से अंदर बैठे सभी यात्रियों की जानें धुएं से चली गईं.
23 जून 1985 को एयर इंडिया का विमान 182 आतंकी साजिश का शिकार हो गया. इस हादसे में 329 लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ी. दरअसल, बब्बर खालसा के आतंकियों ने इस विमान में एक बम रखा था जिसमें धमाके से प्लेन क्रैश हो गया. कनाडा के टोरंटो से भारत आ रहा ये विमान आयरलैंड में क्रैश हो गया. बाद में पता चला कि कनाडा के एयरपोर्ट सिक्टोरिटी में काफी खामिया थीं.
3 मार्च 1981 को तुर्की एयरलाइन का फ्लाइट 981 हादसे का शिकार हुआ था. 346 लोग इस हादसे का शिकार हुए थे. लंदन से इस्तांबुल जा रहा ये प्लेन फ्रांस में क्रैश हो गया था. इस विमान के क्रैश के पीछे इसके ख़राब डिज़ाइन और लापरवाही को कारण बताया गया.
चरखी दादरी विमान हादसा 12 नवंबर 1996 को हुआ था. इसमें करीब 350 लोगों की मौत हो गई थी जिनकी लाशें करीब 10 किलोमीटर के दायरे में बिखरी मिली थीं. इस हादसे में एक मालवाहक विमान सऊदी अरब का था और दूसरा कजाकिस्तान का यात्री विमान था. यात्री विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी थी और दूसरे विमान को दिल्ली में उतरना था. दोनों की आपसी टक्कर चरखी दादरी के आसमान में हुई थी, गनीमत यह रही कि वो विमान खेतों में गिर थे जिससे गांव वालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
जापान एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 123, मार्च महीने में 12 तारीख 1985 को दुर्घटना का शिकार हुई थी. इस हादसे में कुल हताहतों की संख्या 520 थी. सेंट्रल जापान में हुआ बोइंग 747 का ये क्रैश मानव इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश था. इस हादसे में जो महज़ चार लोग बचे थे वो चारों महिलाएं थीं. ऐसा कहा गया कि घटनास्थल पर अगर राहत बचावकर्मी जल्दी पहुंचते तो ज़्यादा जानें बचाई जा सकती थीं.
27 मार्च 1977 को हुए टेनेरिफ एयरपोर्ट हादसे ने दुनिया को हिलाकर रख दिया. इसे इसलिए आपदा कहा गया क्योंकि इसमें हताहतों की संख्या 583 थी. स्पेन में हुई इस दुर्घटना में दो बोइंग विमान आपस में टकरा गए थे. टकराने की वजब धुंध थी और इसके अलावा एक विमान के पायलट ने बिना अनुमति उड़ान भरने की कोशिश की जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -