केट ने दिया बेटे को जन्म, देखें...ब्रिटिश शाही परिवार के नन्हे राजकुमार की तस्वीरें
शाही परिवार के नन्हें बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिय से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक खूब देखी और शेयर की जा रही है. (तस्वीरें- एपी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि शाही परिवार की शादी और नन्हें बेबी के जन्म देने खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी रहती हैं. वहीं शोसल मीडिया के जरिए दुनियाभर के लोग शाही परिवार और बच्चे के मां-बाप प्रिंस विलियम-केट को नन्हें बच्चे के जन्म की मुबारकबाद दे रहे हैं. (तस्वीरें- एपी)
प्रिंस विलियम और कैथरीन 29 अप्रैल को अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मनाने जा रहे हैं. (तस्वीरें- एपी)
आपको बता दें कि बच्चे का जन्म प्रिंस हैरी और मेघन मर्केल के विंडसर में 19 मई को होने वाली शादी के कुछ हफ्ते पहले हुआ है. (तस्वीरें- एपी)
प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ट्वीट कर दंपति को बधाई दी. उन्होंने कहा, मैं उनके खुशहाल भविष्य की कामना करती हूं. (तस्वीरें- एपी)
केट को लंदन के सेंट मेरी हॉस्पिटल के लिंडो विंग में भर्ती कराया गया. यहीं उन्होंने अपनी पहली दो संतानों को भी जन्म दिया था. (तस्वीरें- एपी)
यह बच्चा शाही गद्दी के लिए उम्मीदवारी की दौड़ में पांचवें स्थान पर होगा. इस दौड़ में उसके आगे उसके दादा प्रिंस चार्ल्स, पिता प्रिंस विलियम, भाई प्रिंस जॉर्ज और बड़ी बहन प्रिंसेस शैरलोट हैं. हालांकि, नन्हें प्रिंस ने अपने चाचा प्रिंस हैरी को एक स्थान नीचे छठे नंबर पर धकेल दिया है. (तस्वीरें- एपी)
‘ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज’ अपने बेटे के जन्म के वक्त मौजूद थे. दुनिया में कमद रखने वाले प्रिंस महारानी एलिजाबेथ के छठे परपोता हैं. आपको बता दें कि विलियम और केट ने अप्रैल 2011 में शादी की थी. (तस्वीरें- एपी)
केंसिंगटन पैलेस ने एक बयान में कहा, ‘‘बच्चे का जन्म स्थानीय समय के मुताबिक 11 बजकर एक मिनट पर हुआ.’ बता दें कि प्रिंस विलियम और केट मिडलटन पहले से दो बच्चों के माता-पिता हैं. (तस्वीरें- एपी)
प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन ने एक बच्चे को जन्म दिया है. यह उनकी तीसरी संतान है, जो शाही गद्दी का पांचवां हकदार होगा. (तस्वीरें- एपी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -