ताइवान: 6.4 की तीव्रता वाले भयानक भूकंप ने झुका दी बिल्डिंग
प्रशासनिक अमला राहत कार्य में जुटा हुआ है. भूवैज्ञानिकों के मुताबिक ताइवान में दो भूगर्भीय प्लेटें आपस में मिलती हैं. इसकी वजह से भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएशियाई देश ताइवान के पूर्वी हिस्से में कल 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप के दौरान जोरदार झटके महसूस किए गए.
झटके इतने जबरदस्त थे कि हुएलिन शहर का मार्शल होटल एक ओर झुक गया. आपको बता दें कि दिल्ली से ताइवान की दूरी 4384 किलोमीटर है.
भूकंप में 200 लोगों के जख्मी होने की ख़बर है. कई और इमारतों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है.
स्थानीय समय के मुताबिक भूकंप रात 11 बजकर 50 मिनट पर आया. इसका केंद्र बंदरगाह शहर हुआलिन से करीब 21 किलोमीटर पूर्वोत्तर दिशा में था.
सरकार के मुताबिक, जो तूफान आया है उसमें मार्शल होटल इसलिए गिरा है क्योंकि 6.4 की तीव्रता से भूकंप आया था.
मार्शल होटल को भूकंप में काफी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक होटल के दो कर्मचारियों की मौत हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -