थाईलैंड: पांच दिनों से गुफा में फंसी युवा फुटबॉलर्स समेत 13 ज़िंदगियां, प्रर्थना का दौर शुरू
थाईलैंड में पिछले पांच दिनों से युवा फुटबॉलर्स की टीम गुफा में फंसी हुई है. उनकी तलाश लगातार जारी है और आलम ये है कि उनकी सलामती के लिए पूजा-पाठ का दौर भी शुरू हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेना दूसरे रास्ते से खिलाड़ियों को तलाशने की कोशिश में जुटी है, वहीं बच्चों के रिश्तेदार गुफा के बाहर बौद्ध भिक्षुओं के साथ प्रार्थना कर रहे हैं.
बीते शनिवार को युवा फुटबॉलर्स की ये टीम अपने कोच के साथ प्रैक्टिस से वापस लौट रही थी. रास्ते में उन्हें जब गुफा मिली तब वो घूमने के लिए रुक गये. माना जा रहा है कि भारी बारिश होने पर वो गुफा में भीतर की तरफ चले गए और पानी जमा होने के कारण गुफा का रास्ता बंद हो गया और सारे उसमें फंस गए.
बचावकर्मी पंप लगाकर लगातार गुफा से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जांच में सर्च ऑपरेशन टीम को खिलाड़ियों के पैरों के निशान और उनसे जुड़ी कई चीजें मिली हैं जिससे उनके जिंदा होने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन गुफा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे सर्च ऑपरेशन में मुश्किल आ रही है.
तस्वीरें थाईलैंड के चियांग राय प्रांत की हैं. लुआंह नांग नोन 10 किलोमीटर लंबी मशहूर गुफा है. सर्च ऑपरेशन के लिए सेना ने इसका लेआउट बनाया है ताकि उसके सहारे टीम की तलाश की जा सके.
फुटबॉल टीम की 13 जिंदगियां पांच दिनों पहले एक गुफा में समा गई थीं. थाईलैंड की युवा फुटबॉल टीम इसी गुफा में फंसी है और इन्हें निकालने के लिए रस्सी के सहारे छोटी-छोटी जगह से उनके निशान तलाशे जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -