Amazing Moment: हवा में उड़ी मरीन गार्ड की कैप उठाने के लिए दो बार ज़मीन पर झुके डोनाल्ड ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर से उस कैप को उठाया और एक साथी अधिकारी को सौंप दिया और हिलेकॉप्टर की सीढ़ियों से चढ़ कर वापस अंदर चले गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउस कैप को उठाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप नीचे झुके और कैप को उठा कर मरीन गार्ड के सिर पर पहना दिया.
ट्रंप ने हवा में उड़ती कैप को रोकने की कोशिश की मगर वह कैप वापस से जमीन पर गिर गयी.
ट्रम्प पिछले दो दिनों से हैम्बर्ग, जर्मनी के दौरे पर थे जहां उन्होंने जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इस सम्मेलन में उन्होंने वैश्विक नेताओं से मुलाकात की, जिनमें जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रॉन और कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडु के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे.
इस दौरान गार्ड सावधान की ही मुद्रा में खड़ा रहा.
जैसे ही ट्रंप ने उस कैप को गार्ड के सिर ऊपर पहनाया... हवा के तेज झोंके ने उस कैप को वापस से उड़ा दिया.
विमान से उतरने के बाद ट्रंप जब दूसरे हेलीकॉप्टर में सवार होने के लिए आगे बढ़े थे. तब उन्होंने हेलिकॉप्टर के समाने तैनान एक मरीन गार्ड की कैप को जमीन पर पड़ा पाया.
यह बात तब की है जब वाशिंगटन के नजदीक एंड्रयूज वायु सेना बेस पर राष्ट्रपति ट्रम्प जी 20 शिखर सम्मेलन से भाग लेकर वापस अमेरिका लौटे थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को दो बार जमीन पर एक मरीन गार्ड की कैप को उठाने के लिए झुकना पड़ा. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है लेकिन वाकया बेहद खास है!
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -