हिंदी न्यूज़World Newsहवाई में ज्वालामुखी विस्फोट से 1700 लोग हुए बेघर, 200 फुट तक उछाल मार रहा है लावा
हवाई में ज्वालामुखी विस्फोट से 1700 लोग हुए बेघर, 200 फुट तक उछाल मार रहा है लावा
By : एबीपी न्यूज़ | Updated at : 07 May 2018 02:49 PM (IST)
1/5
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे वोल्कैनलॉजिस्ट वेंडी स्टोवैल ने कहा, ‘‘अंदर अभी और मैग्मा है जो अभी निकल सकता है. जब तक मैग्मा अंदर मौजूद है तब तक यह निकलता रहेगा.’’
2/5
हवाई की प्रवक्ता ने जैनेट सैंडर ने कहा, ‘‘नुकसान के आंकड़ों में बदलाव आ सकता है. यह दर्दनाक है.’’
3/5
हवाई के अधिकारियों ने बताया कि तबाह हुए घर लीलानी एस्टेट में हैं. यहां ज्वालामुखी विस्फोट के कारण जगह-जगह जमीनें फट गई हैं. इसकी वजह से ज़हरीली गैस और भाप निकल रहा है.
4/5
अमेरिकी राज्य हवाई के किलाउए ज्वालामुखी विस्फोट से तबाह होने वाले घरों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. वैज्ञानिकों के अनुसार विस्फोट इतना तेज है कि लावा हवा में 61 मीटर यानी 200 फुट ऊपर तक उछल रहा है.
5/5
ज्वालामुखी विस्फोट के कारण घर से सुरक्षित स्थानों पर ले जाये गये 1700 से अधिक लोगों के जल्द वापसी की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है.