तीनों अमेरिकी नागरिकों को लेकर विमान नॉर्थ कोरिया से अमेरिका पहुंचा, ट्रंप ने किया स्वागत
उन्होंने आगे कहा था, मंत्री पॉम्पियो और उनके 'मेहमान' एंड्रयूज वायुसेना अड्डे पर दो बजे आएंगे. मैं वहां उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहूंगा. ये बहुत मजेदार है. बीते दिनों में अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के रिश्ते अपने सबसे ख़राब दौर में चले गए थे. ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका और विश्व से जुड़ी कई चीज़ों के ख़राब होने का ठीकरा उनपर फोड़ा गया है. लेकिन इन दोनों देशों के रिश्तों में आए चमत्कारिक बदलाव का श्रेय ट्रंप को ही दिया जाएगा और इसे उनकी बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्रंप ने ट्वीट किया, मुझे आपको सूचना देते हुए खुशी महसूस हो रही है कि विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो विमान में हैं और उत्तर कोरिया से तीन शानदार लोगों को लेकर वापस आ रहे हैं, जिनसे सभी लोग मिलने के लिए बेताब हैं. उनलोगों का स्वास्थ्य अच्छा लग रहा है.
उत्तर कोरिया द्वारा रिहा किए गए तीनों अमेरिकी नागरिकों को लेकर एक विमान आज वॉशिंगटन पहुंचा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जाइंट बेस एंड्रयूज में उनसे मुलाकात की और उनका स्वागत किया.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते बुधवार को ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उत्तर कोरिया की जेल में कैद तीन अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया गया है और वे स्वदेश लौट रहे हैं.
ट्रंप जल्द ही उत्तर कोरिया नेता किम जोंग-उन से मुलाकात करने की तैयारी भी कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात सिंगापुर के डीएमजैड में होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -