Viral Video: बालकनी से लटके बच्चे को बचाने वाले 'स्पाइडरमैन' को नागरिकता देगा फ्रांस
पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने भी गासामा के वीरता की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने भी गासामा को धन्यवाद देने के लिए बुलाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक मिनट से भी कम समय में युवक ने एक बालकनी से दूसरी बालकनी पर चढ़ते हुए बच्चे को पकड़ लिया, जिसके बाद बगल वाले फ्लैट के एक पड़ोसी ने उस बच्चे को थामने की कोशिश की.
माली के एक इमिग्रेंट ने फ्रांस के पेरिस में एक इमारत की चौथी मंजिल की बालकनी से लटक रहे एक बच्चे को बचाने का साहसिक काम किया. सोशल मीडिया पर रविवार को 22 साल के मामौदु गासामा का शानदार तरीके से बच्चे को बचाने का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद लोग उसे 'स्पाइडरमैन' भी बुलाने लगे.
घटना बीते शनिवार की शाम को शहर के उत्तरी इलाके में घटी. देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गासामा को व्यक्तिगत तौर पर धन्यवाद कहने के लिए सोमवार को एलिसी पैलेस में आमंत्रित किया है.
File Photo: पेरिस में जहां यह घटना हुई वहां का संदर्भ देते हुए उन्होंने गासामा को 'स्पाइडरमैन ऑफ द 18' करार दिया. फ्रांस ने इस युवा को नागरिकता देने का भी फैसला किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -