World Tourism Day: दुनिया के इन खूबसूरत देशों में कर सकते हैं बिना वीजा के टूर
घूमना किसे पसंद नहीं होता. हर कोई चाहता है कि छुट्टियों में अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ कहीं घूमने जाए. अगर आप भी विदेश घूमने के शौकीन है तो आज वर्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं जहां जाने के लिए किसी वीजा की जरूरत नहीं है. दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां भारतीय नागरिक बिना वीजा के ट्रेवल कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ देशों के बारे में..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदक्षिण एशिया के देशों में सबसे ज्यादा घूमा जाने वाला थाइलैंड अपने आप में कई वजहों से खास है. ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए यह जगह पसंदीदा है. यहां आपको सदी के पुराने मूल्यों और मान्यताओं के बारे में भी जानकारी मिलती है. नजदीक और सस्ता होने के कारण यह जगह भारतीय पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा है. फोटो- फ्री गूगल इमेज
मकाऊ भी घूमने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. आलीशान होटल और कैसिनो यहां का मुख्य आकर्षण है. यहां के स्पेशल खाने को मैकेनिज कहा जाता है. दुनिया की सबसे बड़ी कैसिनो विनीशियन मकाओ यहां है. फोटो- फ्री गूगल इमेज
फिजी की फिजा को प्रकृति ने ऐसी खूबसूरती दी है कि जो भी यहां आता है वह यहीं का होकर रह जाता है. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. रोमांच और रोमांस के लिए लंबे पसरे सन्नाटे भरे समुद्री तट मिलेंगे. भारतीयों के लिए यह जगह जेब के हिसाब से भी काफी सस्ती है. वहां का एक डॉलर भारत का 27 रुपये हैं. फोटो- फ्री गूगल इमेज
क्यूबा कैरिबियन सागर में स्थित एक द्वीप देश है, जिसमें ग्रेटर एन्टिल्स का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है, पर्यटन के इस छोटे से द्वीप राष्ट्र में उष्णकटिबंधीय मौसम और गर्म रेतीले समुद्र तटों का आनंद लेने के लिए बेहतरीन माना जाता है. फोटो- फ्री गूगल इमेज
जॉर्डन भी भारतीयों को वीजा ऑन अरावल की सुविधा देता है. यहां पर वीजा अधीकतम 30 दिन के लिए मान्य होता है. इस देश को पश्चिम एशिया का नगीना भी कहा जाता है. जॉर्डन में सबसे ज्यादा पर्यटक पेट्रा शहर में घूमने के लिए जाते हैं. यहां बलुई पत्थर से बनाई गई पुरानी इमारतें काफी मशहूर हैं. फोटो- फ्री गूगल इमेज
हरयाली की चादर ओढ़े पहाड़, गहरी घाटिया, नदियां गिरते हुए झरने अगर आपको भी आकर्षित करते हैं तो पहुंच जाइए भूटान. भूटान के नायाब नजारे देखकर आपको यहां बार-बार आने का मन करेगा. यहां घूमने लायक जगहों में मैमोरियल चोरटन, बौद्ध मंदिर 'सिमटोका जोंग' आदि फेमस है. फोटो- फ्री गूगल इमेज
घूमने वालों के बीच लोकप्रिय स्थानों में एक मालदीव का अपना एक अलग ही आकर्षण है. मालदीव की स्कूबा डाइविंग काफी प्रचिलत है. मालदीव को प्रेमियों के लिए भी खास पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. भीड़भाड़ से दूर शांत समूद्री तट किसी भी जोड़ी को आकर्षित करते हैं. फोटो- फ्री गूगल इमेज
हांगकांग भी एक ऐसा देश है जहां भारत के लोग बिना वीजा के जा सकते हैं. हांगकांग दुनिया भर में पर्यटन स्थलों और खाने के लिए मशहूर है. यहां का डिजनीलैंड काफी मशहूर है. यहां का बुद्ध मठ और नाइट लाइफ भी काफी चर्चित है. फोटो- फ्री गूगल इमेज
दक्षिण पूर्व एशिया के देश कम्बोडिया में भी बिना वीजा के भारतीय नागरिक घूम सकते हैं. इस देश को किंगडम ऑफ वंडर' के तौर पर जाना जाता है. एक जमाने में कम्बोडिया की राष्ट्रभाषा संस्कृत थी. फोटो- फ्री गूगल इमेज
भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल जाने के लिए देश के नागरिकों को किसी भी तरह के वीजा की जरूरत नहीं है. नेपाल एंबेसी के मुताबिक भारत का कोई भी नागरिक पासपोर्ट या कोई भी ऐसा कागज जो भारतीय सरकार द्वारा जारी किया गया हो उसे दिखा कर नेपाल में एंट्री ले सकता है. बाजार, मॉल, मंदिर, पहाड़ जैसे कई दार्शनिक स्थल नेपाल में हैं. नेपाल का पशुपति नाथ मंदिर लोगों में काफी मशहूर है. फोटो- फ्री गूगल इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -