जापान और गुजरात मिलकर बनाएंगे मूंगा से वाटर फिल्टर, बचाएगा बीमारियों से
देश में पीने के लिए साफ पानी की उपलब्धता एक बड़ी समस्या बनती जा रही है ऐसे में अब आरओ वाटर से जुड़ी कंपनियां कुछ नया करने में जुट गई हैं. गुजरात की एक कंपनी के साथ मिलकर जापान मूंगा से वॉटर फिल्टर तैयार कर रहा है.
नई दिल्ली: जापान की मदद से भारत एक ऐसा वाटर फिल्टर बनाने जा रहा है जो मूंगा यानि कोरल से बना होगा. इस फिल्टर से निकलने वाला पानी सेहत के लिए फायदेमंद होगा. जापान की कंपनी इस फिल्टर को देश के गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत दस अन्य राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.
यह वाटर फिल्टर जापान ओकिनावा आधारित कंपनी उमिंचु नो तकारा गुजरात की आईआईआरएमए कंपनी के साथ मिलकर तैयार करने जा रहा है. जापान की कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि जापान के बाहर भारत में इस फिल्टर को सबसे पहले पेश किया जा रहा है. इस फिल्टर के बारे में बताया गया है कि इससे निकलने वाले पानी में कैल्शियम और मैग्नेशियम जैसे अन्य प्राकृतिक खनिजों की पूर्ति करेगा जो शरीर के लिए जरूरी होते हैं यह तत्व लोगों को बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं.
कंपनी ने बताया है कि किसी अन्य आरओ सिस्टम के साथ लगाये जा सकने वाले कार्टिज का भी निर्माण करेगी जिसकी कीमत लगभग 7000 रुपये होगी और यह 12,000 लीटर पानी में खनिज मिश्रण कर इसे क्षारीय बना सकेगा. इस फिल्टर के कुछ पार्ट भारत में भी तैयार किए जाएंगे, लेकिन फिल्टर जापान में ही बनेगा. भारत में बनने वाले इसके हिस्से को लेकर एक प्लांट भी तैयार किया जाएगा. दोनों देशों की कंपनियां इस फिल्टर को लेकर काफी आशान्वित दिख रही है. अगर इन दोनों कंपनियों को लोगों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो आने वाले समय में आरओ वाटर से जुड़े बाजार में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.