एक्सप्लोरर
PHOTOS: ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में अबतक की सबसे भीषण आग, 24 की मौत, 500 घर जलकर खाक
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083615/AUS-FIRE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/18
![ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में अबतक की सबसे भीषण आग लगी हुई है. आग इतनी भयंकर है कि इसका धुआं कई-कई किलोमीटर तक देखा जा सकता है. आग से अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 500 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए हैं. आग से जंगली जानवर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. आग ने सैकड़ों जानवरों को अपनी चपेट में लिया है. देखें ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग की तस्वीरें.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083615/AUS-FIRE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में अबतक की सबसे भीषण आग लगी हुई है. आग इतनी भयंकर है कि इसका धुआं कई-कई किलोमीटर तक देखा जा सकता है. आग से अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 500 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए हैं. आग से जंगली जानवर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. आग ने सैकड़ों जानवरों को अपनी चपेट में लिया है. देखें ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग की तस्वीरें.
2/18
![दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया में पिछले सप्ताह लगभग 500 घर जलकर राख हो गए. लोगों ने आग से प्रभावित इलाके छोड़ दिए हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083337/aus-18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया में पिछले सप्ताह लगभग 500 घर जलकर राख हो गए. लोगों ने आग से प्रभावित इलाके छोड़ दिए हैं.
3/18
![एनएसडब्ल्यू रूरल फायर सर्विस के प्रमुख शेन फिट्जसिमन्स ने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083325/aus-17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनएसडब्ल्यू रूरल फायर सर्विस के प्रमुख शेन फिट्जसिमन्स ने कहा, "हमें लगता है कि कल (शनिवार) को आग के कारण सैकड़ों घर नष्ट हो गए."
4/18
![सितंबर के बाद से जलकर नष्ट हुए घरों की संख्या 1,500 हो गई और इसकी अनुमानित कीमत 43 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (29.9 करोड़ डॉलर) है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083314/aus-16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सितंबर के बाद से जलकर नष्ट हुए घरों की संख्या 1,500 हो गई और इसकी अनुमानित कीमत 43 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (29.9 करोड़ डॉलर) है.
5/18
![एनएसडब्ल्यू के प्रीमियर ग्लेडिस बेरिजिक्लियान ने कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083304/aus-15.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनएसडब्ल्यू के प्रीमियर ग्लेडिस बेरिजिक्लियान ने कहा, "आज हमारा फोकस सिर्फ आग पर नियंत्रण करना और लोगों को बचाना नहीं, बल्कि नुकसान की भरपाई पर भी है."
6/18
![कई जंगली जानवरों को एयर लिफ्ट करके बचाया गया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083254/aus-14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई जंगली जानवरों को एयर लिफ्ट करके बचाया गया है.
7/18
![आग से अभी तक सैकड़ों घर जलकर राख हो चुके हैं, जिसके बाद प्रशासन आग से होने वाले नुकसान का आकलन कर रहा है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083244/aus-13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आग से अभी तक सैकड़ों घर जलकर राख हो चुके हैं, जिसके बाद प्रशासन आग से होने वाले नुकसान का आकलन कर रहा है
8/18
![सितंबर के बाद से जंगली आग से मरने वालों की संख्या 24 हो चुकी है. इनमें से 13 लोगों की मौत तो सिर्फ 2019 के अंतिम सप्ताह के बाद से अब तक ही हुई है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083233/aus-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सितंबर के बाद से जंगली आग से मरने वालों की संख्या 24 हो चुकी है. इनमें से 13 लोगों की मौत तो सिर्फ 2019 के अंतिम सप्ताह के बाद से अब तक ही हुई है.
9/18
![सबसे ज्यादा तापमान पश्चिमी सिडनी के पेनरिथ में 48.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083223/aus-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे ज्यादा तापमान पश्चिमी सिडनी के पेनरिथ में 48.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
10/18
![ऑस्ट्रेलिया में उत्तरी आईलैंड और दक्षिणी आईलैंड के ऊपरी भाग के जंगलों में लगी आग से आने वाले धुएं की यह दूसरी पर्त है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083212/aus-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑस्ट्रेलिया में उत्तरी आईलैंड और दक्षिणी आईलैंड के ऊपरी भाग के जंगलों में लगी आग से आने वाले धुएं की यह दूसरी पर्त है.
11/18
![ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी आग लगातार भयानक होती जा रही है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083200/aus-09.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी आग लगातार भयानक होती जा रही है.
12/18
![इस विकराल आग से न सिर्फ इंसान बल्कि जानवरों की जिंदगी भी खतरे में पड़ गई है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083138/aus-07.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस विकराल आग से न सिर्फ इंसान बल्कि जानवरों की जिंदगी भी खतरे में पड़ गई है.
13/18
![न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू), विक्टोरिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया प्रांतों में शनिवार को तेज हवाओं से आग और बढ़ गई है और यहां तापमान 40 डिग्री से अधिक है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083126/aus-06.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू), विक्टोरिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया प्रांतों में शनिवार को तेज हवाओं से आग और बढ़ गई है और यहां तापमान 40 डिग्री से अधिक है.
14/18
![ऑस्ट्रेलिया में जंगली आग लगने से उससे उठे धुएं से पड़ोसी देश न्यूजीलैंड का ऑकलैंड शहर नारंगी रंग की चादर में ढक गया है. न्यूजीलैंड के मौसम विज्ञान सेवा मेटसर्विस ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि पछुआ हवाओं का उच्च स्तर धुएं को तासमान सागर से होते हुए न्यूजीलैंड की तरफ ला रहा है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083115/aus-05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑस्ट्रेलिया में जंगली आग लगने से उससे उठे धुएं से पड़ोसी देश न्यूजीलैंड का ऑकलैंड शहर नारंगी रंग की चादर में ढक गया है. न्यूजीलैंड के मौसम विज्ञान सेवा मेटसर्विस ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि पछुआ हवाओं का उच्च स्तर धुएं को तासमान सागर से होते हुए न्यूजीलैंड की तरफ ला रहा है.
15/18
![आग बुझाने के लिए हैलिकॉप्टर और विमानों की मदद ली जा रही है. इनसे जंगलों में पानी की बौझार की जा रही है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083104/aus-04.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आग बुझाने के लिए हैलिकॉप्टर और विमानों की मदद ली जा रही है. इनसे जंगलों में पानी की बौझार की जा रही है.
16/18
![देश के दक्षिण भाग में जंगलों में अभी भी आग जल रही है. कई जंगली जानवर भी आग की चपेट में आए हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083053/aus-03.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश के दक्षिण भाग में जंगलों में अभी भी आग जल रही है. कई जंगली जानवर भी आग की चपेट में आए हैं.
17/18
![दूसरी ओर अधिकारी आग को बुझाने के लिए जूझ रहे हैं और इसमें अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083044/aus-02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरी ओर अधिकारी आग को बुझाने के लिए जूझ रहे हैं और इसमें अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है.
18/18
![ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पिछले साल सितंबर में आग लगने के बाद से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/06083032/aus-01.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पिछले साल सितंबर में आग लगने के बाद से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
Published at : 06 Jan 2020 08:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)