Hyundai venue facelift Pre Booking :  हुंडई ने अपनी हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दी है. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई इस कार के लिए कंपनी को 15,000 प्री-बुकिंग मिल चुकी है. Hyundai venue facelift को छह वेरिएंट्स - ई, एस, एस +, एस (ओ), एसएक्स और एसएक्स (ओ) के साथ लॉन्च किया गया है. कम्पनी ने Hyundai Venue Facelift 2022 को 7.53 लाख रूपये (एक्स शोरूम) की  कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया है, जबकि इसके डीजल एडिशन की कीमतें ₹ 9.99 लाख से शुरू होती हैं और ₹ 12.32 लाख तक जाती हैं.


Hyundai Venue Facelift की खासियत


Hyundai Venue Facelift 2022 की डिज़ाइन के सन्दर्भ में कस्टमर्स को 'पैरामीट्रिक ज्वेल ग्रिल' ऑफर किया गया है. जिसमें आपको बेहतरीन क्रोम का यूज भी देखने को मिलता है. इस SUV में कुछ अपडेट्स की बात करें तो आपको इसमें, मेन हेडलैम्प्स को नए बंपर के नीचे रखा गया है तो वहीं रियर को सेगमेंटेड लाइटिंग एलिमेंट्स और फुल-लेंथ लाइटबार के साथ ज्यादा एंगुलर लाइट्स भी दी गई है. इन सब के साथ आपको एक अपडेटेड अलॉय व्हील भी देखने को मिलता है. इंटीरियर लुक के मामले में यह SUV 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट Boese साउंड सिस्टम से लैस है. बड़े नए अपडेट्स के मामले में इसमें स्टीयरिंग व्हील और एक रिवाइज्ड सेन्ट्रल कंसोल में बदलाव भी देखने को मिलेगा. 


एलेक्सा और वॉइस असिस्टेंट का है फीचर


हुंडई वेन्यू में एलेक्सा और असिस्टेंट का फीचर आपको मिल रहा है. ग्राहक होम टू कार के साथ एलेक्सा और वॉइस असिस्टेंट की मदद से मल्टीपल फंक्शन और कार का स्टेटस भी जान सकते हैं. इस फीचर को हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में अपनी सुविधा अनुसार बदला जा सकता है. होम टू कार फीचर से ग्राहक दूसरे 7 फीचर को भी कंट्रोल कर सकते हैं. इनमें रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट डोर लॉक/ अनलॉक, रिमोट व्हीकल्स स्टेटस चेक, फाइंड माय कार, टायर प्रेसर इन्फॉर्मेशन, फ्यूल लेवल इन्फॉर्मेशन और स्पीड अलर्ट शामिल हैं.


 


Telegram Premium Service : अब टेलीग्राम पर नहीं उठा पाएंगे मुफ्त सर्विसेज का लुफ्त, हर महीने देने होंगे 400 रुपए


Tata Nexon CNG : टाटा नेक्सन सीएनजी की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरे हुई लीक, यहां जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI