Tata Nano से भी छोटी कार जिसे देखकर आपका भी सिर चकराने वाला है, जी हां स्वीटजरलैंड की एक इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी (Electric Car Company) इन दिनों अपनी इस कार को लेकर काफ़ी ट्रेंड में है. यह कार आपको देखने में तो बिल्कुल कार जैसी ही लगेगी लेकिन यह, कार बिल्कुल भी नहीं है , तो आ गया ना आपको चक्कर. माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम्स नामक कंपनी ने एक आश्चर्य कर देने वाला प्रयोग किया है जिसमें कंपनी ने कार और मोटरसाइकिल के डिजाइन को मिलाकर एक अनोखी इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया है, जो टाटा नैनो से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार है. 


यह इलेक्ट्रिक व्हीकल अपने आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स के कारण लोगों के बीच काफ़ी चर्चित है. आश्चर्य कर देने वाली बात यह है कि अभी इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का फुल स्टेज प्रोडक्शन भी नहीं हुआ है और लगभग 30,000 हजार लोगों ने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की एडवांस में बुकिंग भी कर दी है, तो आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं. 


कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कुछ जानकारी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक व्हीकल 2 सीटर होगी. इस कार का वज़न 535 किग्रा होगा, वहीं इस कार को सिंगल चार्ज में आप 235 km तक चला सकते है. बेस मॉडल में यह रेंज आपको 115 km तक ही देखने को मिल सकती है. 


कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को सिटी राइड के हिसाब से बनाया गया है, जिससे इस कार को दोबारा चार्ज किए बिना, इसे हफ्ते भर आराम से चलाया जा सके. इस मिनी इलेक्ट्रिक कार को आप 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं, वहीं इस वाहन में आपको 230 लीटर ट्रंक स्पेस भी देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि यह एक कांपैक्ट चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन है. 


कांपैक्ट कार की तरह डिजाइन की गई यह कार, तकनीकी रूप से एक क्वैड्रीसाइकिल है. जिसके कारण इस वाहन को यूरोप में क्लास L7e व्हीकल कैटेगिरी में रखा गया है. कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार इस वाहन के 90% पार्ट्स यूरोप में ही बनाए गए हैं और कंपनी इस कार को इटली के Turin स्थित प्लांट में निर्मित कर रही है. 


वहीं अन्य जानकारी के अनुसार कंपनी इस प्लांट की क्षमता को 1500 वाहन प्रतिवर्ष से बढ़ाकर करीब 10 हजार वाहन प्रतिवर्ष करने की फिराक में है. इस इलेक्ट्रिक वाहन की शुरूआती कीमत स्वीटजरलैंड के ग्राहकों के लिए $15,340 मतलब करीब 12 लाख रूपये रखी गई है. यूरोप में यह इलेक्ट्रिक वाहन आपको $13,400 की शुरुआती कीमत में देखने को मिल सकती है. वहीं कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार  स्विट्जरलैंड के ग्राहकों  को इस इलेक्ट्रिक वाहन की डिलीवरी गर्मियों में देखने को मिलेगी, इसके बाद यूरोप के अन्य देशों में भी इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिलीवरी शुरू की जाएगी.


 


मात्र 10,524 रूपये मासिक किस्त पर घर ले आएं मारुति बलेनो, मिलेगा जबरदस्त माइलेज और शानदार फीचर्स


Snapchat Users Will be Charged : स्नैपचैट ला रहा है सब्सक्रिप्शन प्लान, ऐप यूज करने के लिए चुकाने पड़ सकते हैं पैसे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI