Mahindra Changed New Electric SUV Name: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6e को लॉन्च किया था. अब इस एसयूवी का नाम बदलकर सिर्फ BE 6 रखने का फैसला किया गया है. दरअसल, 3 दिसंबर 2024 को इंटरग्लोब एविएशन ने दिल्ली हाईकोर्ट में महिंद्रा के खिलाफ केस दायर करते हुए कहा कि कंपनी की नई एसयूवी के नाम का उपयोग उनके ट्रेडमार्क 6e का उल्लंघन है. 


इसके साथ ही महिंद्रा का कहना है कि वो इंडिगो एयरलाइंस की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रखेगी. यह मामला 9 दिसंबर को अदालत में सुनवाई के लिए जाएगा. 


महिंद्रा का क्या है कहना? 


एक बयान में महिंद्रा ने कहा है कि उनका ब्रांड BE 6e है जोकि सिर्फ 6e नहीं है. यह इंडिगो के ट्रेडमार्क से बिल्कुल अलग है. एक बयान में महिंद्रा ने कहा है कि उनका ब्रांड BE 6e है जोकि सिर्फ 6e नहीं है. यह इंडिगो के ट्रेडमार्क से बिल्कुल अलग है. कंपनी का कहना है कि हमारा उत्पाद और डिजाइन एयरलाइन सेक्टर से कोई मेल नहीं खाता है. इसके चलते किसी भ्रम की संभावना नहीं है. 


इंडिगो ने क्यों जताई आपत्ति? 


वहीं दूसरी ओर इंडिगो एयरलाइन का दावा है कि 6E पिछले 18 सालों से उनकी पहचान का अभिन्न हिस्सा है, जोकि रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है. इसे व्यापक वैश्विक मान्यता प्राप्त है. किसी भी रूप से 6E का अनधिकृत उपयोग हमारे ब्रांड की प्रतिष्ठा और पहचान का उल्लंघन करना है. हम अपने ब्रांड की प्रतिष्ठा और पहतान सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे. 


इसके साथ ही कंपनी ने इस मामले पर खेद जताते हुए यह भी कहा कि दो बड़ी कंपनियों को ऐसे अनावश्यक विवाद में नहीं उलझना चाहिए. हमने अपने उत्पाद का नाम बदलकर BE 6 रखने का फैसला कर लिया. इसके पीछे यही वजह है कि विवाद को खत्म कर आगे की ओर बढ़ा जा सके. 


यह भी पढ़ें:-


Scorpio-Thar समेत इस तारीख से महंगी हो जाएंगी Mahindra की सभी कारें, यहां जान लें डिटेल्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI