Lenovo Mobile Phones
चाइनीज टेक जाइंट लेनोवो मौजूदा समय में दुनिया की बड़ी इलैक्ट्रॉनिक कंपनियों में शुमार है. लेनोवो की शुरुआत साल 1984 में हुई थी. लेनोवो के दुनियाभर के 60 देशों में ऑफिस हैं, जबकि करीब 160 देशों में लेनोवो अपने प्रोडक्ट सेल करती है. लेनोवो का प्राइमरी बिजनेस कम्प्यूटर, टेबलेट, लैपटॉप, स्मार्टफओन, इलैक्ट्रॉनिक्स स्टोरेज डिवाइस, आईटी मैनेजमेंट सिस्टम और स्मार्ट टीवी है.
लेनोवो ने लगातार अपने आप को मजबूत करने के लिए 2005 में IBM का पर्सनल कम्प्यूटर बिजनेस खरीद लिया था. 2014 में लेनोवो ने IBN के Intel बेस्ट सर्वर नेटवर्क को भी खरीदा है. स्मार्टफोन मार्केट में 2012 में लेनोवो ने अपना कदम रखा. लेनोवो ने 2014 में गूगल से मोटोरोला मोबिलिटी को खरीद लिया.
लैपटॉप और कंप्यूटर की मार्केट में खास जगह बनाने के बाद लेनोवो ने स्मार्टफोन की रेस में भी शामिल होने की पूरी कोशिश की है. चाइनीज कंपनी लेनोवो की K सीरीज भारत में काफी पॉपुलर रही है. K सीरीज के जरिए ही लेनोवो 2015-16 के दौरान भारत में टॉप 5 स्मार्टफोन कंपनियों में शुमार रही. हालांकि शाओमी, वीवो, ओप्पो जैसी कंपनियों के आने के बाद कंपनी पिछड़ सी गई है.
TV
Appliances
Accessories