नई दिल्लीः सोने और चांदी के ट्रेड में आज तेजी देखी जा रही है और चांदी की चमक तो कुछ ज्यादा ही बढ़ी हुई है. चांदी के दाम में करीब 630 रुपये की तेजी देखी जा रही है. सोने के कारोबार के लिए अब अच्छी बात ये है कि 1 जून से दिल्ली के थोक कारोबार में सोने और चांदी की दुकानें खुलने जा रही हैं.


आज के सोने के दाम
सोने के दाम देखें तो आज गोल्ड रेट में तेजी देखी जा रही है और इसके वायदा कारोबार में अच्छी बढ़त बनी हुई है. आज के सोने के दाम देखें तो 5 जून 2020 के सोने के वायदा कारोबार में 0.02 फीसदी की तेजी बनी हुई है और सोना 46984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.


गोल्ड मिनी के दाम में भी मजबूती बनी हुई है और ये 0.08 फीसदी प्रति 10 ग्राम की तेजी पर कारोबार कर रहा है. गोल्ड मिनी का 5 जून 2020 का भाव 46990 रुपये पर कारोबार कर रहा है.


चांदी में जबरदस्त तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के कारोबार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. आज एमसीएक्स पर चांदी का 3 जुलाई 2020 का वायदा भाव करीब 630 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. चांदी में 1.29 फीसदी की उछाल के साथ 48880 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार हो रहा था.


चांदी मिनी के कारोबार को देखें तो 30 जून 2020 का भाव 1.30 फीसदी की ऊंचाई पर था. यहां 49240 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार हो रहा है.


सोने में निवेश की लगातार राय
बुलियन मार्केट के जानकारों का कहना है कि सोने में निवेश करना इस समय काफी आकर्षक साबित हो सकता है और मार्च 2021 तक तो सोने में प्रति 10 ग्राम के भाव 80 हजार के आसपास पहुंच सकते हैं. ऐसे कोरोना संकटकाल के समय में भी सभी ऐसेट क्लास की तुलना में गोल्ड में निवेश आकर्षक रिटर्न दे रहा है तो सोने में पैसा लगाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें





भारती एयरटेल में प्रमोटर कंपनी भारती टेलीकॉम एक अरब डॉलर की हिस्सेदारी बेचेगी, आज होगी ब्लॉक डील