ECI On Delhi Assembly Election: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को एक सियासी दांव खेला है. जिसमें उन्होंने कहा कि वे दो दिन में सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. इस दौरान केजरीवाल ने मांग की है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव भी नवंबर में महाराष्ट्र और झारखंड के साथ कराएं जाएं. हालांकि, इस पर अब चुनाव आयोग ने सफाई दी है.


सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग का कहना है कि फिलहाल, दिल्ली में चुनाव समय से पहले कराने की संभावना नहीं है. क्योंकि, इतने कम समय में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराना संभव नहीं है.



तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण के दौरान कहा,'अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो मुझे बड़ी संख्या में वोट दें. मैं अब चुने जाने के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा. चुनाव फरवरी में होने हैं. चुनाव आयोग से मांग करते हुए केजरीवाल ने कहा कि नवंबर में महाराष्ट्र चुनाव के साथ ही दिल्ली में चुनाव कराए जाएं, चुनाव होने तक पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री रहेगा। अगले 2-3 दिनों में विधायकों की बैठक होगी, जिसमें अगला सीएम तय किया जाएगा.


दरअसल, चुनाव आयोग ने अभी महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन हरियाणा का ऐलान किया जा चुका है. 


इस्तीफा का ऐलान कर बोले CM केजरीवाल




अरविंद केजरीवाल ने जेल से छूटने के 2 दिन बाद आम आदमी पार्टी ऑफिस में स्पीच के दौरान बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि, आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं. केजरीवाल ने कहा,“मैं सीएम की कुर्सी से इस्तीफ़ा देने जा रहा हूं और मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता अपना फ़ैसला न सुना दे.” केजरीवाल ने कहा, “मैं जनता के बीच में जाऊंगा, गली गली में जाऊंगा, घर घर में जाऊंगा और जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है, तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.”




यह भी पढ़ें: सबूतों को मिटाया, FIR में देरी, कोलकाता रेप केस में संदीप घोष और SHO पर क्या-क्या आरोप?