Lok Sabha Election 2024: किरेन रिजिजू ने बताया कैसे कांग्रेस को मिल सकती है 2024 चुनावों में जीत
किरेन रिजीजू ने कहा कि राहुल गांधी का दिल, आत्मा और शरीर पीएम और बीजेपी के खिलाफ नफरत से भरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर गए वहां कांग्रेस हारेगी.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बड़े बहुमत से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी ने विभिन्न राज्यों का दौरा किया. तीन महीने से वह यात्रा पर थे.
राहुल गांधी ने मणिपुर के थौबल से 14 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी और 16 मार्च को मुंबई में समाप्त हुई. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री रिजीजू ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान जहां भी गए, कांग्रेस वहां सारी सीट हार जाएगी क्योंकि उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता. अगर वह चुनाव प्रचार से दूरी बनाते हैं तो संभावना है कि कांग्रेस को कुछ सीट मिल जाएं.
किरेन रिजीजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानों के लिए भी राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि यह उनके अंदर की कटुता को दर्शाता है. किरेन रिजीजू ने दावा किया, 'कांग्रेस नेता का दिल, आत्मा और शरीर प्रधानमंत्री और बीजेपी के खिलाफ नफरत से भरे हुए हैं, जो उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. राहुल गांधी को पीएम मोदी पसंद नहीं हैं क्योंकि प्रधानमंत्री बहुत ही साधारण और गरीब परिवार से आते हैं. राहुल गांधी और उनके समर्थक इस बात को पचा नहीं पा रहे कि एक गरीब आम आदमी प्रधानमंत्री बन सकता है.'
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपनी योग्यता और जनता के प्यार और आशीर्वाद के कारण प्रधानमंत्री चुने गए. लोकसभा चुनाव बेहद करीब हैं. 16 मार्च को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया और बताया कि 19 अप्रैल को फर्स्ट फेज की वोटिंग होगी और 1 जून को मतदान संपन्न होने के बाद 4 जून को नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी. अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को एक साथ होंगे.
यह भी पढ़ें:-
ED Raid: लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में ED और IT की बड़ी कार्रवाई, AIADMK नेता सी. विजयभास्कर के घर मारा छापा