News 18 Mega Opinion Poll: हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई किस पर करते हैं ज्यादा भरोसा, नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी? ओपिनियल पोल रिजल्ट चौंका देगा
सर्वे में सामने आया कि ईसाई समुदाय के लोग पीएम मोदी की तुलना में राहुल गांधी पर ज्यादा भरोसा करते हैं. 46 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी और 31 फीसदी ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है.
PM Modi vs Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव की तारीखों का सभी को बेसब्री से इंतजार है. चुनाव आयोग अब किसी भी दिन चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इस बीच एक सर्वे के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि प्रधानमंत्री के लिए पहली पसंद कौन है. सर्वे में यह भी पता चला कि पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी में से किसकी पॉपुलैरिटी ज्यादा है.
न्यूज़ 18 मेगा ओपिनियन पोल नाम से किए गए सर्वे में 59 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर पहली पसंद बताया है. वहीं, 21 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी के नाम पर मुहर लगाई है. यह सर्वे फरवरी और मार्च महीने के बीच किया गया है.
46 फीसदी ईसाइयों ने राहुल गांधी पर जताया भरोसा
दोनों नेताओं की पॉपुलैरिटी की बात की जाए तो हिंदुओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 66 फीसदी ट्रस्ट रेटिंग मिली है. यानी 66 फीसदी हिंदू उन पर भरोसा करते हैं. वहीं, राहुल गांधी की हिंदुओं की ट्रस्ट रेटिंग 19 फीसदी है. हालांकि, ईसाई समुदाय के लोगों ने उन पर ज्यादा भरोसा जताया है और उनकी ट्रस्ट रेटिंग 46 फीसदी है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह आंकड़ा 31 फीसदी है.
बौद्ध, हिंदू और जैन लोगों में पीएम मोदी ज्यादा पॉपुलर
राहुल गांधी को लेकर बौद्ध और मुस्लिमों (शिया और सुन्नी) ने कम भरोसा जताया है. बौद्ध समुदाय से 20 फीसदी और शिया एवं सुन्नी मुस्लिमों से 25-25 फीसदी ट्रस्ट रेटिंग मिली है. पीएम मोदी की बात करें तो 39 फीसदी सिख लोगों ने, 45 फीसदी बौद्ध लोगों ने, 51 फीसदी जैन लोगों ने भरोसा जताया है. हालांकि, इनकी तुलना में शिया और सुन्नी मुस्लिमों यह आंकड़ कम है. 39 फीसदी शिया मुस्लिम और 37 फीसदी सुन्नी मुस्लिम पीएम मोदी को पसंद करते हैं, जबकि अन्य समुदाय के 53 फीसदी लग उन्हें पसंद करते हैं. इसके अलावा, 58 फीसदी जनरल कैटेगरी और 57 फीसदी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों ने भी पीएम मोदी को लेकर भरोसा जताया है.
सर्वे में लोगों से यह भी सवाल किया गया कि वह किसे ज्यादा ईमानदार नेता मानते हैं, जिसके जवाब में 73 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी का नाम लिया, जबकि 27 फीसदी लोगों ने कहा कि वह राहुल गांधी को ज्यादा ईमानदार नेता मानते हैं. हार्ड वर्किंग यानी कौन ज्यादा मेहनती है तो 69 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी और 31 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी का नाम लिया.
पीएम मोदी और राहुल गांधी को लेकर सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े
लोगों की परवाह कौन ज्यादा करता है, इसके जवाब में 71 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी का नाम लिया, जबकि 29 फीसदी ने राहुल गांधी का. इसके अलावा, कौन ज्यादा मजबूत नेता है तो 67 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी और 33 फीसदी ने राहुल गांधी का नाम लिया. सर्वे में लोगों से यह भी पूछा गया कि किसके पास भारत के भविष्य का विजन है. इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी को 68 फीसदी और राहुल गांधी को 32 फीसदी लोगों का साथ मिला. यह सर्वे 12 फरवरी से 1 मार्च के बीच 21 राज्यों में किया गया, जहां से लोकसभा की 95 फीसदी सीटें आती हैं. इसके तहत, लोगों से बात करके 1,18,616 सैंपल इकट्ठा किए गए.