Miss World 2024 Winner: मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 71वें मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन का भव्य आयोजन किया गया. 28 सालों के बाद भारत को मेजबानी का मौका मिला और इस इवेंट में देश-विदेश के कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए. 9 मार्च की शाम को आयोजित इस इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व मिस इंडिया 2022 सिनी शेट्टी ने किया. वहीं करण जौहर ने इस इवेंट की होस्टिंग संभाली.


71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा को मिस वर्ल्ड 2024 का ताज पहनाया गया. क्रिस्टीना को मिस वर्ल्ड 2024 का ताज पोलैंड की कैरोलिना बियालवास्का ने ताज पहनाया. उन्होंने अपनी उत्तराधिकारी को क्राउन पहनाते हुए सम्मान दिया.


कौन हैं मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टीना पिस्जकोवा?


19 जनवरी 1999 को क्रिस्टीना पिस्जकोवा अभी लॉ की पढ़ाई कर रही हैं. पढ़ाई के साथ ही क्रिस्टीना ने मॉडलिंग में कदम रखा और उनका खुद का फाउंडेशन भी है. Krystyna Pyszko Foundation नाम का उनका फाउंडेशन है. तंजानिया में उन्होंने अंडरप्रिव्लिज्ड बच्चों के लिए कई सराहनीय काम किए हैं. उन्होंने गरीब बच्चों के लिए इंग्लिश स्कूल खोला है और वो उसे खुद संचालित करती हैं.






मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, क्रिस्टीना यहां वॉलेंटियर का काम करती हैं. क्रिस्टीना के लिए 'मिस वर्ल्ड 2024' का सफर बहुत मुश्किल भरा रहा है लेकिन उन्होंने मुकाम हासिल करके अपने देश का नाम रोशन किया है. क्रिस्टीना को 'मिस वर्ल्ड 2024' का ताज 'मिस वर्ल्ड 2023' की विनर कैरोलिना बियालवास्का ने पहनाया है और क्रिस्टीना के लिए ये गर्व भरा पल रहा है.


मिस वर्ल्ड 2024 विनर को कितना मिल प्राइज मनी?


71वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में क्रिस्टीना पिस्जकोवा विनर बनी हैं. चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा को मिस वर्ल्ड 2024 का ताज पहनाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस वर्ल्ड का ताज 82 से 85 लाख रुपये का होता है. हालांकि ये ताज सिर्फ एक साल अपने पास रखना होता है और उसके बाद जो दूसरा इस प्रतियोगिता को जीतता है उसे पहनाना होता है. खबरों की माने तो मिस वर्ल्ड जीतने वाली को 10 करोड़ रुपये के आस-पास का प्राइज मनी मिलती है. इसके साथ ही जीतने वाले को होटल में रहना-खाना सबकुछ फ्री होता है. हालांकि, मिस वर्ल्ड 2024 बनीं क्रिस्टीना पिस्जकोवा को क्या-क्या मिला है इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.


अगर बात भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सिनी शेट्टी की करें तो वो फेमिनी मिस इंडिया 2022 रह चुकी हैं. सिनी और पूरे देश के लिए ये गर्व की बात थी. सिनी पहले ही इस रेस से बाहर हुईं लेकिन उन्होंने इस रेस में टॉप 8 में जगह हासिल की थी ये बड़ी बात है.


यह भी पढ़ें: 28 साल पहले जब मिस वर्ल्ड कंपटीशन ने Amitabh Bachchan को किया था कंगाल, सड़क पर आ गए थे बिग बी