OTT: सुष्मिता सेन से लेकर रवीना टंडन तक, ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं 40 पार की ये हसीनाएं
40 पार कर चुकीं बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने ओटीटी के जरिए एक्टिंग की दुनिया में अपना कमबैक किया है. तो आइए जनाते हैं कि इस साल कौन कौन सी एक्ट्रेसेस अपने दमदार अभिनय से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं....
OTT: ओटीटी के जरिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है. ऐसे में 80-90 दशक की कई हसीनाओं ने कमबैक के लिए ओटीटी का रुख किया है. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि इस नए साल पर कौन कौन सी अभिनेत्री अपने दमदार अभिनय के साथ ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
रवीना टंडन
वेब सीरीज 'अरण्यक' से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली रवीना टंडन अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आने वाली हैं. हाल ही में सीरीज का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ है, जहां रवीना इंद्राणी कोठारी का नाम की एक ऐसी एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं, जो इंडस्ट्री पर राज कर चुकी हैं. रुचि नरेन के निर्देशन में बनी ये वेब सीरीज 26 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार हैं.
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बार फिर अपनी दमदार अदाकारी से लोगों से होश उड़ाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में आर्या के तीसरे सीजन का टीजर जारी किया गया, जहां सुष्मिता सेन अपने दुश्मनों के साथ तलवार से लड़ती नजर आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस की ये मचअवेटे सीरीज 9 फरवरी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हेने वाली है.
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी
रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स के साथ शिल्पा शेट्टी ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. सीरीज में वह एक पुलिस ऑफिस का किरदार निभा रही हैं. हाल ही में इस सीरीज का धमाकेदाम ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. ये सीरीज 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं.
View this post on Instagram
कोंकणा सेन शर्मा
नेटफ्लिक्स की कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज 'किलर सूप' में आज 11 जनवरी को रिलीज हो गई है. इस सीरीज में कोंकणा सेन पहली बार मनोज बाजपेयी के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई दे रही हैं.