जानिए कितनी मजबूत है भारत की नेवी, कौन-कौन से हथियार हैं उसके पास
दुनिया में सबसे ताकतवर नौसेना की बात की जाए तो. 10 सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से सातवां नंबर भारतीय नौसेना का है. करीब 400 साल पहले 1612 में भारतीय नौसेना का गठन हुआ था. तब इसे रॉयल इंडियन नेवी कहा जाता था.
अभी कुछ दिनों पहले ही अरब सागर में सोमालियाई तट पर एक जहाज MV Lila NorFolk समुद्री लुटेरों ने बंधक बना लिया था. जिसे भारतीय नौसेना की स्पेशल फोर्स में कब्जे से चुरा लिया है और जहाज में मौजूद सभी 21 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. भारतीय नौसेना का यह ऑपरेशन कामयाब हुआ है.
दुनिया के किसी भी देश को अगर तरक्की करनी है तो फिर उसे देश की सेनन का और खास तौर पर नौसेना का मजबूत होना बेहद जरूरी है भारतीय नौसेना को दुनिया की ताकतवर नौसेना में से एक माना जाता है. इसके इतिहास की बात करें तो यह करीब 400 साल पुराना है. आईए जानते हैं कितनी ताकतवर है भारतीय नौसेना.
दुनिया की सातवीं सबसे ताकतवर
दुनिया में सबसे ताकतवर नौसेना की बात की जाए तो. 10 सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से सातवां नंबर भारतीय नौसेना का है. . करीब 400 साल पहले 1612 में भारतीय नौसेना का गठन हुआ था. तब इसे रॉयल इंडियन नेवी कहा जाता था. इस सेना के प्रमुख भारत के राष्ट्रपति होते हैं. भारतीय नौसेना के प्रमुख कार्यों की बात की जाए तो इसमें परमाणु युद्ध होने से रोकना. समुद्री बचाव कार्य. और अगर युद्ध हुआ तो समुद्र में मोर्चा संभालना.
भारतीय नौसेना की ताकत
भारतीय नौसेना की शक्ति की बात की जाए तो नौसेना के पास दो एयरक्राफ्ट करियर हैं. INS Vikramaditya और INS Vikrant. भारतीय नौसेना के 11 से ज्यादा बेस हैं. जो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, केरल, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, गोवा कर्नाटक और गुजरात में मौजूद हैं. भारतीय नौसेना के सबसे जरूरी काम है एम्यूनिशन सपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, मेंटेनेंस सपोर्स, मार्कोस बेस, एयर स्टेशन, फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस, सबमरीन और मिसाइल बोट बेस आदि.
इतना शक्तिशाली है बेड़ा
आठ टैंक लैंडिंग जहाज, 12 विध्वंसक, 12 फ्रिगेट, दो न्यूकिल्यर बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन, 16 हमला सबमरीन, 22 कार्वेट, आठ लैंडिंग क्राफ्ट उपयोगिताएं, दस बड़े ऑफशोर पेट्रोलिंग शिप, पांच फ्लीट टैंकर और इसके साथ ही कई सारे सहायक जहाज और छोटी पेट्रोलिंग बोट्स भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: एक शापित कुर्सी, जो कोई बैठा उसने गंवाई जान