आज के समय में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. सोशल मीडिया के जरिए लोग आसानी से अपनी फीलिंग्स को शेयर कर सकते हैं. लेकिन ऐसे में अधिकतर कपल्स कुछ गलतियां कर देते हैं, जो उन्हें भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.


इन चीजों को सोशल मीडिया पर न करें शेयर


कुछ लड़के और लड़कियां जब रिलेशनशिप में आते हैं, तब वे सोशल मीडिया पर ऐसी चीज शेयर कर देते हैं, जिससे उनकी जिंदगी पर गहरा असर पड़ता है. आइए जानते हैं कौन सी चीजों को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचना चाहिए.


प्राइवेट तस्वीरें न करें शेयर


रिलेशनशिप में आने के बाद अक्सर लड़के और लड़कियां अपने दोस्तों के साथ अपनी कुछ प्राइवेट तस्वीरें शेयर कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है, क्योंकि कई बार यह तस्वीर आपके रिश्तेदारों या पहचान वालों के पास पहुंच सकती है. ऐसे में लड़के और लड़की दोनों की जिंदगी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.


लाइव लोकेशन भेजने से बचें


रिलेशनशिप के दौरान अक्सर लोग फेसबुक या स्नैपचैट पर अपनी लाइव लोकेशन भेज देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है. अगर आप अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर देते हैं और ऐसे में यह लोकेशन आपके परिवार वालों तक पहुंच जाती है, तो वह इसे ट्रैक कर आप तक पहुंच सकते हैं, इससे भी आपके रिलेशनशिप में दरार पड़ सकती है.


पर्सनल चैट को न करें लीक


कई बार रिलेशनशिप में लड़का या लड़की दोनों अपनी पर्सनल चैट के स्क्रीनशॉट अपने दोस्तों को पहुंचा देते हैं. लेकिन ऐसा करना भी किसी खतरे से कम नहीं है, क्योंकि अगर एक बार आपकी यह पर्सनल चैट लीक हो गई, तो इससे आपकी इज्जत पर भी प्रभाव पड़ सकता है.


सेलिब्रेशन से जुड़ी चीजें


अगर आपके रिलेशनशिप को कुछ साल कंप्लीट हो जाते हैं और आप उस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो सेलिब्रेशन से जुड़ी कोई भी चीज आप सोशल मीडिया पर भूलकर भी शेयर ना करें. अगर आप अपने पार्टनर के लिए कुछ अच्छा गिफ्ट लेकर आते हैं, तो भी आप उस गिफ्ट को सोशल मीडिया पर शेयर ना करें.


ब्रेकअप से जुड़ी चीजें


इससे आपके रिलेशनशिप पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. अगर आपका ब्रेकअप हो गया है, तो आप भावुकता में सोशल मीडिया पर भूलकर भी कुछ ऐसी चीजें शेयर ना करें, जिससे आपके ऊपर लोग हंसने लगे. क्योंकि ऐसा करने से आपकी भावनाओं के साथ लोग खेल सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Relationship Advice: लव मैरिज करने से पहले जरूर पूछें अपने पार्टनर से ये 5 सवाल, रिश्ते में कभी नहीं आएगी तलाक की बात