सचिन वाजे ने किया बड़ा दावा, कहा- मनसुख हिरेन की कार का नहीं किया था इस्तेमाल
महाराष्ट्र में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे ने बताया कि वह लंबे समय से हिरेन की स्कॉर्पियो कार का उपयोग इनकार किया है. हिरेन की पत्नी ने दावा किया था कि उनके पति ने नवंबर में वाजे को अपनी कार दी थी, जिसे मुंबई अपराध शाखा में तैनात रहे अधिकारी ने फरवरी के पहले सप्ताह में लौटाया था.
मुंबईः सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे ने इनकार किया है कि वह मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो कार का उपयोग कर रहे थे. महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर रही एटीएस ने इस सप्ताह की शुरुआत में वाजे का बयान दर्ज किया था.
वाजे को अपनी कार दी थी
हिरेन की पत्नी ने दावा किया था कि उनके पति ने नवंबर में वाजे को अपनी कार दी थी, जिसे मुंबई अपराध शाखा में तैनात रहे अधिकारी ने फरवरी के पहले सप्ताह में लौटाया था. उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के बाहर 25 फरवरी को एक वाहन में विस्फोटक पदार्थ मिला था. यह वाहन हिरेन का था.
कुछ दिन पहले चोरी हुई थी गाड़ी
मनसुख हिरेन ने दावा किया था कि यह गाड़ी कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी. ठाणे में विगत शुक्रवार को मनसुख का शव मिलने के बाद मामले में रहस्य और गहरा गया. सचिन वाजे को बुधवार को अपराध खुफिया इकाई से हटा दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः डिजिटल न्यूज़ के प्रतिनिधियों से प्रकाश जावड़ेकर ने की चर्चा, कहा- नए IT नियम डिजिटल प्रकाशकों पर डालते हैं कुछ जिम्मेदारियां
दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज के स्टाफ की अटकी सैलरी, विरोध में DUTA ने यूनिवर्सिटी की शटडाउन