CSIR-UGC-NET Exam Cancel: एनटीए की ओर से संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षा जून 2024 को स्थगित कर दिया गया है, जो 25 से 27 जून के बीच आयोजित होने वाली थी. इस लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.


कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा


कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "ये हो क्या रहा है? अब NTA ने Joint CSIR-UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी है. इससे पहले UGC-NET की परीक्षा रद्द हुई थी, जबकि NEET परीक्षा पहले से ही पेपर लीक और धांधली की शिकायत से घिरी हुई है. देश के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में है, लेकिन नरेंद्र मोदी अपनी दुनिया में मस्त हैं."


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "एक और एनटीए परीक्षा स्थगित. इस बार यह CSIR-UGC-NET है. जाहिर है, एनटीए युवाओं के लिए नरेंद्र की ट्रॉमा एजेंसी बन गई है."






एनटीए बताया क्यों करना पड़ा एग्जाम स्थगित


एनटीए की ओर से बताया है कि लॉजिस्टिक कारणों से परीक्षा स्थगित की जा रही है. एनटीए ने नए अपडेट के लिए अभ्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी है. इससे पहले बुधवार (19 जून) को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया था और इसकी जांच सीबीआई को सौंपी थी.


इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूजीसी-नेट और नीट-यूजी की परीक्षाओं में कथित पेपर लीक के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी या तो पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे या फिर इसे रोकना नहीं चाहते हैं.


ये भी पढ़ें : Petrol Diesel Price: बीजेपी की सरकार वाले इस राज्य में बढ़ गए पेट्रोल के दाम, डीजल की भी कीमतें बढ़ीं