नई दिल्लीः भारत में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को भारत में कोरोना मरीजों की संख्या तीन लाख के करीब पहुंच गई है. जून में मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े काफी तेज़ी से बढ़े हैं. भारत में अब तक के कुल केस में 41.05% केस सिर्फ जून के महीने में सामने आए हैं.


1 जून से लेकर 13 जून तक अब कुल 1,26,849 नए मामले सामने आए हैं. एक जून से लगातार 8 हजार से ज्यादा केस प्रत्येक दिन रिपोर्ट हो रहे हैं. हर दिन नए केस पिछले दिन से ज्यादा होता है. कुछ इस रफ्तार से जून के महीने में हर दिन नए केस सामने आए हैं.


1 जून 8392
2 जून 8171
3 जून 8909
4 जून 9304
5 जून 9851
6 जून 9887
7 जून 9971
8 जून 9983
9 जून 9987
10 जून 9985
11 जून 9996
12 जून 10955
13 जून 11458


आप को बता दें की एक जून को भारत में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,90,535 थी. वहीं 13 जून को संक्रमित मरीजों की संख्या 3,08,993 हो गई. सिर्फ 13 दिनों में ही सवा लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस अब तक सामने आ चुके हैं.


वहीं जून के महीने में संक्रमण से हुई मौत की बात करे तो ये भी काफी ज्यादा है. जून महीने के इन 13 दिनों में 3,655 मरीजों की मौत हुई है. यानी अब तक भारत में हुई कुल मौत का 41.14% मौत पिछले 13 दिनों में हुई है.


जून महीने में रोज़ाना हो रही मौत
1 जून 230
2 जून 204
3 जून 217
4 जून 260
5 जून 276
6 जून 294
7 जून 287
8 जून 206
9 जून 266
10 जून 279
11 जून 357
12 जून 396
13 जून 386


वहीं 13 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा 11458 नए मामले आए है जबकि 386 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल भारत में रिकवरी रेट 49.94% है और डैथ रेट 2.87% है.


यह भी पढ़ेंः


दिल्ली में एक दिन में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 2137 पॉजिटिव मरीज़, कुल मामले 36 हजार के पार


कोरोना वायरस के चढ़ते ग्राफ के बीच 16-17 जून को मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी