नई दिल्ली: दिल्ली के हरिनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को चुनाव आयोग का नोटिस जारी किया है. दरअसल मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के बाद तेजिंदर पाल बग्गा ने सोशल मीडिया अपना गाना रिलीज किया था. तेजिंदर पाल बग्गा दिल्ली बीजेपी के प्रवत्ता हैं और उन्होंने बचपन से स्वंय सेवक होने का दावा भी किया है.


वैसे तो तेजिंदर पाल बग्गा तिलक नगर सीट से टिकट चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें पहली लिस्ट में अपना उम्मीदवार नहीं बनाया. शिरोमणि अकाली दल के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के साथ बग्गा की किस्मत चमकी और उन्हें अकाली दल के हिस्से में जाने वाली हरी नगर सीट की दावेदारी मिल गई. उम्मीदवारी का एलान होने के तुरंत बाद बग्गा ने अपना गाना, 'बग्गा बग्गा हर जगह' रिलीज किया.






चुनाव आयोग के नोटिस पर तेजिंदर पाल बग्गा की सफाई


चुनाव आयोग के नोटिस मिलने के बाद तेजिंदर पाल बग्गा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा, ''ये गाना मेरे ऊपर है, न तो इसमें बीजेपी को वोट देने की बात है और न ही हरि नगर विधानसभा सीट का जिक्र है. ये गाना मेरी टिकट की घोषणा होने के तुरंत बाद रिलीज कर दिया गया था, तब तक मैंने नामांकन भी दाखिल नहीं किया था.''


ये गाना मेरे दोस्त ने फ्री में गाया है, इस गाने में कोई खर्चा ही नहीं है, मैंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है. ये सब आम आदमी पार्टी की शिकायत की वजह से हो रहा है, उनको लग गया है को वो ये सीट 50 हजार वोटों से हार रहे हैं. मेरे वकील चुनाव आयोग को जवाब देंगे.''






तेजिंदर पाल बग्गा ने कहा, ''मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायते दी जा रही है, केजरीवाल जी मेरे से डर चुके है, संजय सिंह को पिछले 4 दिन में 40 बार हरि नगर विधानसभा भेजा जा चुका है , मैं आम आदमी हूं, मेरे सामने जो ''आप'' का प्रत्याशी है उसके पास 50 करोड़ की संपति है.''


गणतंत्र दिवस समारोह: दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद, शार्पशूटर-स्नाइपरर्स सहित तैनात रहेंगी पैरामिलिट्र फोर्सेज की 50 कंपनियां


जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, दो से तीन आतंकी घिरे