नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस के दिन किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी में गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने इसकी पुष्टी करते हुए जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सुरजीत उर्फ दीपू (26), सतवीर सिंह उर्फ सचिन (32), संदीप सिंह (30), देवेंद्र सिंह (35) और रवि कुमार (24) को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार इनमें से तीन नेहरू विहार और दो रोहिणी के रहने वाले हैं. पुलिस ने लाल किले पर हिंसा के मामले में अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को सोमवार रात गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि 26 जनवरी को हजारों की संख्या में आईटीओ पहुंचे प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों के साथ झड़पें हुई थी.
दीप सिद्धू गिरफ्तार
वहीं दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. 26 जनवरी के बाद से मुख्य आरोपी दीप सिद्धू फरार था. हालांकि दीप के अलावा पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना और लाल किले पर झंडा फहराने वाला जुगराज अभी भी लापता हैं. दिल्ली पुलिस ने हिंसा फैलाने वाले करीब 50 लोगों की तस्वीरें भी जारी की हैं. फिलहाल दीप सिद्धू को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा हुई थी. प्रदर्शनकारी लाल किले में भी घुस गए और वहां ध्वज स्तंभ पर धार्मिक झंडा लगा दिया था. लाल किला पर धार्मिक झंडा फहराने और दंगा करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था. मामले की जांच दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः
किसी भी सरकार को अध्यादेश तभी लाना चाहिए जब स्थितियां सामान्य न हो या उसे लाना बहुत जरूरी हो: वेंकैया नायडू
प्रियंका गांधी का मिशन यूपी, बुधवार को करेंगी सहारनपुर से 'जय जवान-जय किसान' मिशन की शुरुआत