Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली - देहरादून एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भर सकेंगे जल्द, देहरादून 2 घंटे, हरिद्वार 90 मिनट होगा दूर बस
Delhi-Dehradun Expressway: लोग दिल्ली से देहरादून महज 2 घंटे में और हरिद्वार का सफर 90 मिनट में तय कर पाएंगे. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा.
Delhi-Dehradun Access-Controlled Expressway: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली - देहरादून एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर अहम एलान किया है. उन्होंने शुक्रवार (8 अप्रैल) को 5वें अयोध्या पर्व को संबोधित करते हुए कहा, "लोग दिल्ली से देहरादून का सफर महज दो घंटे में और दिल्ली से हरिद्वार का सफर 90 मिनट में तय कर सकेंगे क्योंकि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इस साल दिसंबर के आखिर तक पूरा हो जाएगा."
2,000 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा तैयार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रीनफील्ड सिक्स-लेन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का 60-70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने ये भी बताया कि 2,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 212 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इस साल 2023 के दिसंबर के आखिर तक पूरा हो जाएगा. दरअसल 6 अप्रैल को ही उन्होंने 212 किमी 6-लेन दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे का हवाई सर्वेक्षण किया.
एक्सप्रेसवे को 4 सेक्शन में है बंटा
इस एक्सप्रेसवे को चार सेक्शन में बांटा गया है. इसका निर्माण दिल्ली में अक्षरधाम के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (DME), शास्त्री पार्क, खजूरी खास के साथ ही ईपीई इंटरचेंज मंडोला के खेकड़ा में बागपत, शामली, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से देहरादून उत्तराखंड तक किया जा रहा है.
पूरे कॉरिडोर के निर्माण में कई विशेष प्रावधान किए गए हैं और इनमें गणेशपुर से देहरादून तक के मार्ग को वन्यजीवों के लिए सुरक्षित रखा गया है. इसमें 12 किमी एलिवेटेड रोड, छह पशु अंडरपास, दो हाथी अंडरपास, दो बड़े पुल और 13 छोटे पुल होंगे.
ये भी पढ़ें: Mumbai-Goa Highway: कब तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा हाईवे का काम? केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारी