नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि निजी क्षेत्र को इसरो की सुविधाओं का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाएगी और उन्हें उपग्रह, प्रक्षेपण और अंतरिक्ष आधारित सेवाओं के क्षेत्र में समान मौका दिया जाएगा. कुछ दिन पहले ही निजी क्षेत्र के लिए इस क्षेत्र को खोलने की घोषणा की गयी थी.


निजी कंपनियों को मिलेगा बराबर मौकाः केंद्रीय मंत्री


जितेंद्र सिंह ने एक बयान में कहा 'निजी कंपनियों को उपग्रह, प्रक्षेपण और अंतरिक्ष आधारित सेवाओं के लिए समान मौका दिया जाएगा. उपग्रहीय अन्वेषण और बाह्य अंतरिक्ष के सफर की भावी परियोजनाएं निजी क्षेत्र के लिए खुली रहेंगी.' जितेंद्र सिंह प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय अंतरिक्ष विभाग और परमाणु ऊर्जा विभाग का कामकाज देखता है.


कोरोना के कारण प्रभावित हुआ अंतरिक्ष मिशन 'गगनयान' 


जितेंद्र सिंह की टिप्पणी तब आयी है जब कुछ दिन पहले ही सरकार ने इस क्षेत्र को निजी क्षेत्र के लिए खोला. उन्होंने कहा 'निजी क्षेत्र को अपनी क्षमताओं में सुधार लाने के लिए इसरो की सुविधाओं एवं अन्य प्रासंगिक संपत्तियों का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाएगी.'


उन्होंने कहा कि मानव अंतरिक्ष मिशन 'गगनयान' के लिए चार अंतरिक्षयात्रियों का प्रशिक्षण कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हुआ. वे रूस में प्रशिक्षण ले रहे हैं.



यह भी पढ़ेंः


अमित शाह के वार पर TMC का पलटवार, ममता बनर्जी की पुरानी तस्वीर शेयर कर इस घटना की दिलाई याद



कोरोना संकट: जानिए, देश में अब तक कितने लाख नमूनों की हुई जांच, रोज़ हो रहे हैं 1.4 लाख से ज्यादा टेस्ट