जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वह (सचिन पायलट) छह महीने पहले से बीजेपी के साथ मिलकर साजिश कर रहे थे. गहलोत ने सचिन पायलट का जिक्र करते हुए कहा कि वह (पायलट) नेताओं से कहते थे मैं बैंगन बेचने नहीं आया हूं, सीएम बनने आया हूं.
गहलोत ने कहा, ''एक शब्द किसी ने सचिन पायलट के खिलाफ नहीं बोला है. मैंने सभी से कहा कि पायलट का सम्मान करें. फिर भी उन्होंने पीठ में खंजर घोंप दिया. जो अब हुआ है ये पहले ही खेल होने वाला था.''
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष बनने का सपना देखें और मुंबई का कॉरपोरेट हाउस उसका स्पॉन्सर करे. कॉरपोरेट मंत्री रहे हैं. उन्होंने हरीश साल्वे को अपना वकील किया. कॉरपोरेट हाउस के वकील रहे हैं. इनकी फीस 50 लाख रुपये होती है. वो लोग हैं ये. ये पैसा कौन दे रहा है? पायलट साहब पैसा दे रहे हैं? मोदी जी की खुश करने के लिए षडयंत्र हो रहा है. बड़ी साजिश हो रही है, कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए.''
उन्होंने कहा कि बहुमत उनके साथ है और सरकार को कोई दिक्कत नहीं है. गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य है जहां सात साल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की कभी मांग नहीं हुई. हमें पता था कि यहां कुछ नहीं हो रहा है. हम जानते थे कि वह 'निक्कमा' और 'नकारा' है, फिर भी पार्टी हित को देखते हुए हमने कभी सवाल नहीं उठाया.’’
बता दें कि पिछले दिनों सचिन पायलट ने कांग्रेस में बगावत कर दी थी. जिसके बाद उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था. साथ ही विधानसभा सदस्य ने उनके गुट के 18 विधायकों को अयोग्यता का नोटिस भेजा था. इसी नोटिस को पायलट ने राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी है.