बेंगलुरु: देश इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में है. वहीं होम क्वारंटाइन में मौजूद लोगों तक नजर रखना सरकार के लिए काफी मुश्किल है. कई लोग होम क्वारंटाइन का उल्लंघन कर बाहर घूमते दिखाई दिए. ऐसे में कर्नाटक सरकार ने इसके लिए समाधान निकाला है. ऐसे लोगों पर अपनी नजर रखने के लिए सरकार ने एप लॉन्च किया है. लोगों को अपनी सेल्फ़ी इस एप के ज़रिए सरकार को भेजनी होगी.


कोरोना वायरस को लेकर कर्नाटक में जिन लोगों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है. उनसे कहा गया है कि वह हर घंटे सेल्फी क्लिक करके सरकार को भेजेंगे. कर्नाटक में अभी तक 110 से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अगर किसी ने सेल्फी नहीं भेजी तो उन्हें सरकार की ओर से संचालित क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा. सरकार का मकसद साफ है कि जो भी होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करेगा. उन्हें पकड़कर सरकार के क्वारंटाइन में डाल दिया जाएगा. 


सरकार की ओर से जारी इस एप का नाम क्वारंटाइन वॉच है. अगर नियमों के अनुसार होम क्वारंटाइन किया गया कोई शख़्स अपनी सेल्फ़ी नहीं भेजता है तो उनके घरों पर एक टीम पहुंचेगी और उन्हें सरकार की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया जाएगा. ये नया नियम तब लाया गया है, जब बेंगलुरू में जिन 10 लोगों को घर में क्वारंटाइन किया गया था, वे वहां से निकलकर भाग गए थे. इसके बाद उन्हें उनके गांव से गिरफ्तार किया गया था.


इन लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. इस एप में सबसे पहले जो शख्स क्वारंटाइन किया गया है उसे अपने डिटेल्स डालने होंगे. इस एप में जीपीएस भी है जिसके जरिए सरकार अपनी वॉल्यूम के जरिए इस शख्स पर नजर रख सकेगी. रात 10:00 से सुबह 7:00 बजे तक सेल्फी नहीं भेजनी होगी. 


यहां पढ़ें


COVID-19: महाराष्ट्र में 81 नए केस, तमिलनाडु में तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले 74 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव


तब्लीगी जमात गतिविधियों में शामिल 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्ट में डाला गया, वीजा भी रद्द