New Zealand News: न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के एक शख्स को 19 साल से ज्यादा की कैद की सजा सुनाई गई है. उस शख्स पर आरोप था कि उसने डाउन सिन्ड्रॉम से पीड़ित एक महिला का यौन उत्पीड़न किया और उसका गला भी घोंटा. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
एनजेड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, सजा पाने वाले शख्स का नाम शामल शर्मा है. 33 वर्षीय शामल शर्मा को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति एडविन वाइली ने आजीवन कारावास की न्यूनतम अवधि (करीब 20 साल) की सजा सुनाई.
पुलिस ने बताया कि सितंबर 2021 में एक 27 वर्षीय महिला लीना झांग हैरप का शव पुलिस को उसके माउंट अल्बर्ट घर से लगभग एक किलोमीटर दूर मिला था. उसके दो दिन बाद इस शख्स (शामल शर्मा) को गिरफ्तार किया गया था.
27 वर्षीय महिला पर किया था जानलेवा हमला
कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के हवाले से बताया गया कि 27 वर्षीय हैरप जब सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकली थी तो शामल शर्मा रास्ते में उसे मिला. बताया जाता है कि तब शामल ने हैरप को लगभग दो घंटे तक प्रताड़ित किया और अंत में उसका गला घोंट दिया. इससे हैरप की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उसके बाद शामल ने हैरप के शरीर को झाड़ियों में छिपाया और चुपचाप वहां से चला गया. हालांकि, पुलिस को उसके बारे में पता चल गया.
हैरप के सिर पर 13 चोटें और खरोंचें आईं थीं
हैरप का शव मिलने के दो दिन बाद पुलिस ने शामल को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद यह मामला कोर्ट पहुंचा. पुलिस की जांच और एक पैथोलॉजिस्ट के मुताबिक, हैरप के सिर पर 13 चोटें और खरोंचें आई थीं. पुलिस ने बताया कि हमलावर शामल सिजोफ्रेनिया से पीड़ित था, उसने यह भी कुबूला कि उसने हैरप पर जानलेवा हमला उसका रेप करने की कोशिश में किया. सबूतों और पीड़िता की मां के बयान के आधार पर कोर्ट ने हत्या के दोषी शामल को सजा सुना दी.
कोर्ट के फैसले के बाद हैरप की मां ने संतोष व्यक्त किया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी सजा काफी नहीं है, और कोई भी न्याय उस जीवन और प्यार की जगह नहीं ले सकता है जो दुनिया से चला गया हो.