US Presidential Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिद्वंदी और मौजूदा उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस यहूदियों से नफरत करती हैं. अगर वह चुनाव जीतती हैं तो इजराइल का खात्मा होना तय है. चूंकि, डेमोक्रेट्स हमास के समर्थक हैं. इनके बड़े नेता फिलिस्तीन के नाम पर हमास को बढ़ावा देते हैं. यूएस नेतृत्व की कमजोरी के चलते हमास की ओर से बनाए बंधकों की अब तक रिहाई नहीं हो पाई. इनमे से कई अमेरिकी भी शामिल हैं.


हिंदी अखबार 'दैनिक भास्कर' के साथ इंटरव्यू के दौरान यूएस के पूर्व राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि इंटरनेशनल पॉलिसी में डेमोक्रेट्स फेल हो गए हैं. इजराइल-हमास वॉर को रोकने के लिए अमेरिका ने ताकत का इस्तेमाल नहीं किया. अफसोस है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बिना विचार विमर्श के अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वहां से वापस बुलाने का फैसला किया था. ऐसे में अमेरिकी हितों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ऊपर फैसले किए जाने चाहिए.


डोनाल्ड ट्रंप का भारत के लिए क्या है प्लान?


डोनाल्ड ट्रंप ने बताया, "भारतीय अमेरिकी मेरे बड़े समर्थक हैं. क्योंकि, पिछले चुनाव में भी मुझे उनका समर्थन मिला. मेरे चुनाव में काफी भारतवासी चुनाव का प्रचार कर रहे हैं. मैं भरोसा दिलाता हूं, मेरे राष्ट्रपति बनने पर भारत मुझसे बेहतर दोस्त नहीं पा सकता है."  


इमिग्रेशन प्रोसेस से US में भारतीयों को यूं करेंगे खुश!


अमेरिकी इमिग्रेशन प्रक्रिया पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अवैध इमिग्रेशन को लेकर वह काफी सख्त रहे हैं. हाल में उन्होंने अमेरिका में पढ़ाई करने वाले भारतीयों को ग्रीन कार्ड देने की घोषणा की है. यानी भारतीय छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका में बसने की सभी सुविधाएं मिलेंगी. दरअसल, कई छात्र अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हावर्ड और एमआईटी से पढ़ाई करके वापस वतन भारत लौट जाते हैं, जिससे अमेरिका को काफी नुकसान होता है.  


यह भी पढ़ें: सबूतों को मिटाया, FIR में देरी, कोलकाता रेप केस में संदीप घोष और SHO पर क्या-क्या आरोप?