IND vs PAK T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान को क्रिकेट की दुनिया में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से भी बड़े प्रतिद्वंदियों के रूप में देखा जाता है. अपने इतिहास को लेकर दोनों देश अक्सर चर्चाओं में घिरे रहते हैं. मगर यहां क्रिकेट की बात हो रही है, जिसमें भारत-पाकिस्तान 9 जून को आमने-सामने आएंगे. पिछले दिनों विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना भी की गई है क्योंकि बाबर ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया है. इन्हीं तुलनाओं के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक विवादास्पद बयान दे डाला है.


'विराट के जूते बराबर नहीं है'...'


एक मीडिया इंटरव्यू में भारत-पाक मैच पर चर्चा करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा, "जब किसी दिन बाबर आजम सेंचुरी लगाते हैं उससे अगले दिन ही उनकी विराट कोहली से तुलना शुरू हो जाती है. बाबर, विराट के जूते के बराबर भी नहीं है. यूएसए के गेंदबाजों ने उन्हें रन बनाने से रोका, उनके लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था. वो किसी तरह 40 रन बना पाए फिर आउट हो गए. उन्हें क्रीज़ पर टिके रहकर पाकिस्तान टीम को जीत दिलानी चाहिए थी. पाक टीम को एकतरफा अंदाज में वह मैच जीतना चाहिए था."


'पाक टीम भारत को हराने के काबिल नहीं'


भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने पहले मैच में आयरलैंड को 5 विकेट से हराया था. दूसरी ओर पाकिस्तान अपने पहले मुकाबले में यूएसए से सुपर ओवर तक गए मैच में हार गई थी. इस स्थिति पर बात करेट हुए दानिश कनेरिया ने कहा, "भारत, पाकिस्तान को बुरी तरह हराएगा. वे भारतीय टीम को हराने के काबिल नहीं हैं. जब भी भारत वर्ल्ड कप मैच खेलने आता है तब उसकी गेंदबाजी को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है. कहा जाता है कि उनकी गेंदबाजी उन्हें मैच जिताएगी, लेकिन पहला मैच वे गेंदबाजी के कारण ही हारे."


कितनी बार आमने-सामने आए भारत-पाकिस्तान?


टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान आज तक 7 बार आमने-सामने आए हैं. 7 भिड़ंत में से 6 बार भारतीय टीम विजयी रही है, लेकिन 2021 के वर्ल्ड कप में पाक टीम ने भारत को 10 विकेट से हराकर क्रिकेट जगत को सन्न कर दिया था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीम आठवीं बार-आमने आमने-सामने आ रही होंगी.


यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: भारत-पाक मैच से पहले नवजोत सिंह सिद्धू और शाहिद अफरीदी ने की मुलाकात, देखें दोनों में क्या हुई बात