IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) शुरू हो चुकी है. नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यहां टीम इंडिया ने एक चौंकाने वाले फैसला लेते हुए जबरदस्त लय में चल रहे शुभमन गिल (Shubhman Gill) को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया है. उनकी जगह केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह दी गई है. टीम प्रबंधन के इस फैसले पर अब भारतीय फैंस जमकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.


सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस शुभमन गिल के आंकड़े पोस्ट कर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. फैंस यह भी लिख रहे हैं कि शुभमन गिल इस वक्त करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं, फिर भी टीम प्रबंध ने ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल और महज टी20 क्रिकेट में छाए रहने वाले सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. फैंस लिख रहे हैं कि अच्छा प्रदर्शन करने वालों को टीम इंडिया में कभी जगह नहीं मिलती है. देखें रिएक्शंस...


































यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 1st Test: नागपुर की पिच पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने का हिस्सा सूखा, जानिए इससे कैसे होगा टीम इंडिया को फायदा