Manu Bhaker: एक करोड़ की है मनु भाकर की पिस्टल? शूटिंग क्वीन ने खुद दिया जवाब; जानकर चौंक जाएंगे आप
Manu Bhaker: खेल जगत की मशहूर शूटर मनु भाकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. चर्चा इस बात की है कि मनु की पिस्टल की कीमत करोड़ों में है, जिस पर अब उन्होंने बड़ा खुलासा किया है.
Olympian Manu Bhaker Pistol Price: भारत की युवा शूटर मनु भाकर ने अपने शानदार प्रदर्शन से ओलंपिक खेलों में नया इतिहास रच दिया है. पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए मनु ने दो कांस्य पदक जीते. एक महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में और दूसरा 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में. उनके शानदार प्रदर्शन ने देश भर के खेल फैंस और मीडिया का ध्यान खींचा. 22 वर्षीय इस युवा निशानेबाज ने खेल जगत में अपनी छाप छोड़ी है और भारत के लिए ओलंपिक पदकों की संख्या में भी इजाफा किया है.
हालांकि, उनके खेल से ज्यादा हाल के दिनों में एक और बात चर्चा में रही है- उनकी पिस्टल की कीमत. सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मनु की पिस्तौल की कीमत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इन अफवाहों के फैलने के बाद खेल प्रेमियों के बीच इस पर खूब चर्चा हुई.
इस विषय पर बढ़ती अफवाहों को देखते हुए मनु भाकर ने हाल ही में स्पोर्ट्स नेक्स्ट को दिए इंटरव्यू में इस मामले पर खुलकर बात की. उन्होंने बड़ी ही सादगी से बताया कि उनकी पिस्टल की कीमत करोड़ों में नहीं, बल्कि लाखों में है.
मनु भाकर ने मुस्कुराते हुए कहा, "करोड़? नहीं, यह एक बार का निवेश है जिसकी लागत 1.5 लाख रुपये से 1.85 लाख रुपये के बीच होती है. कीमत कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे पिस्टल का मॉडल, वह नई है या पुरानी, या वह कस्टमाइज्ड है या नहीं."
मनु भाकर ने यह भी कहा कि जब खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना लेते हैं तो अक्सर कंपनियां उन्हें मुफ्त में पिस्टल मुहैया कराती हैं. उन्होंने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि पिस्टल निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण उपकरण है, लेकिन यह दावा पूरी तरह से झूठ है कि इसकी कीमत करोड़ों में है.
पेरिस ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत
मनु भाकर की जीत भारत के लिए इसलिए खास रही क्योंकि उन्होंने ही भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला पदक दिलाया था. हरियाणा के झज्जर से आने वाली मनु भाकर ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर भी बनीं. उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में 580 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में 221.7 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता.
यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...